टीम इंडिया का साथ छोड़कर अब इस टीम के लिए खेलते हुए दिखेंगे Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane : आने वाले 9 फरवरी से भारत के दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की टीम आ रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज होने वाली है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया गया है। लेकिन एक ऐसा खिलाड़ी स्क्वाड से नदारद है जो भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट का बहुत ही मजबूत खिलाड़ी माना जाता है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टेस्ट फॉरमैट के असली खिलाड़ी कहे जाने वाले अजिंक्य रहाणे हैं।
इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट में खेलेंगे अजिंक्य रहाणे

भारत में लंबे समय से मौका नहीं मिलने पर अब अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के लिए विदेशी धरती से खुशी की खबर आई है। इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में अजिंक्य रहाणे को खेलने का मौका मिला है। अजिंक्य रहाणे का करार इंग्लैंड की काउंटी टीम लीसेस्टरशायर से हुआ है। जानकारी के मुताबिक अजिंक्य रहाणे इसी साल 2023 में इस टीम के लिए इंग्लैंड काउंटी क्रिकेट में खेलेंगे।
इंग्लैंड की काउंटी टीम लीसेस्टरशायर (Leicestershire) के द्वारा औपचारिक तौर पर इस बात की जानकारी दी है कि साल 2023 के सीजन में अजिंक्य रहाणे उनकी टीम की तरफ से खेलेंगे। इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर की गई। ऐसे में निश्चित रूप से अजिंक्य रहाणे के लिए यह एक अच्छी अपॉर्चुनिटी है। पिछले कुछ समय से वो टीम इंडिया से खराब फॉर्म के चलते बाहर उल रहें हैं और काउंटी में अच्छा प्रदर्शन करके वो वापस टीम इंडिया में आना चाहते हैं।
अजिंक्य रहाणे का रिकॉर्ड

बता दे कि टेस्ट फॉर्मेट में अजिंक्य रहाणे भारत के लिए कुल 82 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 4931 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं बल्कि साल 2021 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का नेतृत्व भी किया था। जिसमें भारत ने उस सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था। इतना ही नहीं बल्कि उस मैच में अजिंक्य रहाणे ने एक शतक भी बनाया था।
ये भी पढ़िये: वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने इस भारतीय खिलाड़ी को बताया IPL का सबसे स्टाइलिश बल्लेबाज
RCB के कार्तिक का रणजी ट्रॉफी में धमाल, आलोचकों की बोलती बंद करने के लिए कूट डाले 684 रन