Ajit-Agarkar-Announced-New-17-Member-Team-India-For-Asia-Cup-2023-Final

Asia Cup 2023; एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने प्रवेश कर लिया है। यह मैच 17 सितंबर 2023 को कोलंबो में खेला जाना है। हालांकि टीम इंडिया (Team India) इस पूरे टूर्नामेंट में बहुत कमाल का प्रदर्शन कर रही है। लेकिन इसके बावजूद भी मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर भारतीय टीम के 17 सदस्यों में कुछ बदलाव कर सकते हैं। संभावना यह भी जताई जा रही है कि कुछ समय बाद अजीत अगरकर बीसीसीआई की ओर से ही इसको लेकर आधिकारिक तौर पर भी बयान जारी कर सकते हैं। लेकिन भारतीय टीम (Team India) के प्रदर्शन पर इसका कितना प्रभाव पड़ेगा यह तो समय ही बताएगा।

फाइनल से पहले किया गया टीम में बदलाव

Jaydev Unadkat
Jaydev Unadkat

आपको बताते चलें कि 21 अगस्त 2023 को बीसीसीआई की तरफ से भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने मिलकर एशिया कप 2023 के लिए 17 सदस्यों की टीम इंडिया (Team India) का ऐलान किया था। हालांकि इस टूर्नामेंट में अब तक भारतीय टीम ने बढ़िया प्रदर्शन किया है। लेकिन इसके बावजूद भी खबरें यह आ रही है कि अजीत आगरकर अब एक बार फिर से टीम में बदलाव कर सकते हैं और किसी बड़े प्लेयर को मौका दे सकते हैं।

एशिया कप 2023 के फाइनल से पहले हो सकता है कि तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को अजीत करकर इस टूर्नामेंट का भाग बना ले। उन्होंने हाल ही में चल रहे इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट के दौरान 9 विकेट लेकर तहलका मचा दिया है। ऐसे में उनके फार्म पर तो कोई शंका नहीं है। लेकिन टूर्नामेंट में अचानक एंट्री लेने से उनके प्रदर्शन को लेकर कुछ सवाल खड़े हो सकते हैं। उनके वनडे करियर की बात करें तो अभी तक उन्होंने भारतीय टीम के लिए खेले 8 वनडे मैचों में 9 विकेट हासिल किए हैं।

टीम में हो सकते हैं ओर भी बदलाव

Team India
Team India

गौरतलब है कि यदि बीच टूर्नामेंट भारतीय टीम में कुछ बदलाव होते हैं। तो यह भी देखा जा सकता है, कि चोट से ग्रस्त खिलाड़ियों को फिर से आराम दिया जा सकता है। जिसमें श्रेयस अय्यर का नाम सबसे पहले आता है। बताया जा रहा है कि चोट के कारण वह श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में टीम इंडिया (Team India) के लिए नहीं खेल पाए थे। यदि वह चोट से रिकवर कर लेते हैं, तो भारतीय टीम में उनका स्थान आगे भी बना रहेगा।

एशिया कप 2023 के फाइनल से पहले बदलाव की गई संभावित भारतीय टीम:-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रविंद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, जयदेव उनादकट और शार्दुल ठाकुर।

 

इसे भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए हुई टीम इंडिया की घोषणा, रोहित और द्रविड़ के 6 दोस्तों को मिला मौका, तो अय्यर हुए बाहर

बड़ी खबर: सीरीज खेलने पाकिस्तान टीम आएगी भारत, बेंगलुरु में इसी महीने से होगी इंडिया-पाक की जंग

"