एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है। वहीं ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या उप-कप्तान बनाए गए हैं। लंबे समय से चोट के चलते टीम से बाहर रहे खिलाड़ियों जैसे केएल राहुल एवं श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है। इसके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में डेब्यू करने वाले 20 साल के युवा क्रिकेटर तिलक वर्मा को भी चयन इसमें किया गया है। टीम मैनेजमेंट की तरफ से कुछ फैसले बेहद हैरत भरा था। 3 खिलाड़ी ऐसे चुने गए जिनकी वजह से फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों का पत्ता कट गया।
1. श्रेयस अय्यर

बीसीसीआई की तरफ से आज एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया। बता दें कि आयरलैंड दौरे के बाद भारतीय टीम पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले एशिया कप में हिस्सा लेने जाएगी। इस बड़े टूर्नामेंट के लिए 17 सदस्यीय स्क्वॉड आ चुका है। इसमें कुछ नाम बेहद चौंकाने वाला है। दरअसल काफी वक्त से इंजरी के कारण क्रिकेट से दूर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को भी इसमें शामिल किया गया है। हालांकि वह पूरी तरह से फिट हैं या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो पाई मगर इसके बावजूद टीम में उन्हें मौका दिया गया।
यह भी पढ़ें: मिचेल सेंटनर ने डाइव लगाकर एक हाथ से लपका शानदार कैच, बल्लेबाज भी रह गया हक्का-बक्का, वायरल हुआ VIDEO