Team India: भारतीय टीम इस समय अफगानिस्तान के साथ तीन टी20 मैचों की श्रृंखला में व्यस्त है। वह 2-0 से श्रृंखला में आगे है। सीरीज का तीसरा मुकाबला 17 जनवरी को खेला जाएगा। आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों के लिहाज से टीम इंडिया (Team India) के पास यह आखिरी सीरीज है। इसके बाद वह आईपीएल खत्म होते ही अमेरिका व वेस्टइंडीज में होने वाले टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जाएगी। हालांकि उससे पूर्व भारतीय खेमे में एक बड़ा बदलाव हुआ है। दरअसल टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के स्थान पर एक अन्य दिग्गज खिलाड़ी की नियुक्ति होने जा रही है।
Team India के सामने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का लक्ष्य

टीम इंडिया (Team India) के सामने अब अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अच्छा प्रदर्शन करने की चुनौती होगी। पिछले साल भारत में खेले गए एकदिवसीय विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार को भुलाकर फैंस के चेहरे पर खुशी लाना उनका एकमात्र मकसद रहेगा। बता दें कि वह ग्रुप में हैं जहां पाकिस्तान ,कनाडा, आयरलैंड और यूएसए मौजूद है। 5 जून को उनका पहला मुकाबला आयरलैंड के साथ होगी। भारत-पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर 9 जून को होगी।
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल से पहले इन खिलाड़ियों पर बीच मैदान पर रोहित शर्मा ने दिखाया है गुस्सा
अजीत अगरकर की Team India से छुट्टी तय

बीते दिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई ने अपनी वेबसाइट पर राष्ट्रीय चयनकर्ता पद के लिए एक विज्ञापन पोस्ट किया। इसमें उन्होंने जो योग्यता निर्धारित की, वो थी 7 अंताष्ट्रीय टेस्ट मैच के अलावा 30 फर्स्ट क्लास मैच। इस दौर में जो सबसे आगे हैं वो हैं टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग। गौरतलब है कि इस खिलाड़ी को पहले भी कोचिंग के लिए पहले की गई है। हालांकि तब उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। देखना है वह उन तक यही बड़ी जिम्मेदारी जाएगी, तो वह इसे स्वीकार करते हैं या नहीं।
ब्रेकिंग: रोहित शर्मा ने छोड़ी मुंबई इंडियंस, ट्विटर पर भी किया अनफॉलो