Team India
Ajit Agarkar dropped Ravindra Jadeja and Mohammed Shami from Team India for ODI series against Australia

टीम इंडिया (Team India) इस समय एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के दौरान श्रीलंका में मौजूद है। जहां वे इस टूर्नामेंट का पहला मैच 2 सितंबर 2023 को खेलने वाली है। वहीं 5 सितंबर को वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान होने की पूरी संभावना जताई जा रही है। लेकिन वर्ल्ड कप और एशिया कप के बीच भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की एक वनडे सीरीज खेलने वाली है। जिसको लेकर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान पहले भी कर दिया है और संभावना यह जताई जा रही है कि भारतीय टीम का भी ऐलान जल्द ही कर दिया जाएगा। लेकिन ताजा रिपोर्ट्स के हवाले से बताया यह भी जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में टीम इंडिया (Team India) से रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों को बाहर रखा जाएगा।

इन खिलाड़ियों को किया जाएगा बाहर

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

आपको बताते चलें कि मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा इस समय टीम इंडिया (Team India) की सबसे मजबूत दीवारों में से एक हैं। दोनों खिलाड़ी बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं। मोहम्मद शमी जहां अपनी गेंद की रफ्तार से विरोधी बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर देते हैं। वहीं रविंद्र जडेजा भी अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से हर मैच में भारत को जीत के करीब लेकर जाते हैं। ऐसे में वर्ल्ड कप के लिए दोनों खिलाड़ियों का फिट रहना काफी जरूरी है।

शायद इसी कारण से इन दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं चुना जाएगा। वर्ल्ड कप 2023 के लिए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर किसी भी प्रकार की रिस्क नहीं चाहते और कमाल की फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को भी टीम इंडिया (Team India) से ड्रॉप कर दिया जा सकता है। मोहम्मद शमी ने अपनी पिछली सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दनादन विकेट लेकर कमाल किया था, तो वहीं रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज और उसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ भी जबरदस्त ऑलराउंडर स्किल का प्रदर्शन किया था।

इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

Shubman Gill
Shubman Gill

गौरतलब है कि जहां एक ओर रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी टीम इंडिया (Team India) से बाहर रहने वाले हैं। तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुनी जाने वाली भारतीय टीम में शुभमन गिल और ईशान किशन जैसे युवा खिलाड़ियों का भी परीक्षण होने वाला है। यह भी हो सकता है कि यह दोनों खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 की टीम में चुने जाए। जिसकी तैयारी के लिए इन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी मैच खेलने का मौका मिल सकता है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में भारत की संभावित टीम:- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा।

 

इसे भी पढ़ें:-

एमएस धोनी के बाद झारखंड का ये खिलाड़ी बनाएगा टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन, अकेले दम पर जिताने का माद्दा रखता है

RCB की कप्तानी छोड़ेंगे फाफ डू प्लेसी, विराट कोहली एक बार फिर बनेंगे IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के कप्तान

"