टीम इंडिया (Team India) ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में शानदार प्रदर्शन दिखाया था। रोहित एंड कम्पनी ने ग्रुप स्टेज से लेकर सेमीफाइनल तक लगातार 10 मैच जीते। सभी को लगा भारत पिछले 10 साल से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी जीतने के सूखे को खत्म कर देगा। मगर ऐसा नहीं हुआ। खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
इस टूर्नामेंट के बाद भारत (Team India) अपनी पहली वनडे सीरीज दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेलेगा। इसके लिए गुरुवार को चयनकर्ताओं ने स्क्वॉड का ऐलान भी किया, जिसमें वर्ल्ड कप खेलने वाले दो खिलाड़ियों को जगह नहीं दी गई। माना जा रहा है कि इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन देख चयनकर्ता निराश हैं और इन्हे भविष्य में भी वनडे क्रिकेट में मौका मिलना बेहद कठिन है।
इन दो खिलाड़ियों की हुई वनडे प्रारूप से छुट्टी

टी20 सीरीज के बाद भारत (Team India) 17 दिसंबर से 21 दिसंबर तक केएल राहुल ने नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलेगा। चयनकर्ताओं ने वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने वाले सूर्यकुमार यादव और शार्दुल ठाकुर को वनडे टीम से ड्रॉप कर दिया गया है।
इन दोनों ही खिलाड़ियों ने निराशाजनक प्रदर्शन दिखाया, जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है। इतना ही नहीं संभावना जताई जा रही है कि सूर्या और शार्दुल को भविष्य में भी वनडे स्क्वॉड में शामिल किया जाना बेहद मुश्किल है। हालांकि, शार्दुल को टेस्ट स्क्वॉड में जगह मिली है, जबकि सूर्यकुमार यादव को टी20 प्रारूप का कप्तान नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें: IPL 2024 में ट्रॉफी जीतने के लिए RCB ने चली बड़ी चाल, विराट कोहली जैसा खतरनाक खिलाड़ी टीम में किया शामिल
वर्ल्ड कप में कुछ यह सूर्या और शार्दुल का प्रदर्शन

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में शार्दुल ठाकुर और सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन की बात करें, तो यह बेहद खराब रहा। शार्दुल को टूर्नामेंट के दौरान तीन मुकाबलों में खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने महंगी इकॉनमी से रन लुटाते हुए केवल 2 विकेट झटके। इस दौरान उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला।
सूर्या को वर्ल्ड कप में काफी मौके दिए गए, लेकिन उन्होंने इसका फायदा नहीं उठाया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 7 मुकाबलों में 17.66 के बेहद घटिया औसत से केवल 106 रन बनाए। उनके बल्ले से एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं निकला सकी। वर्ल्ड कप हारने के बाद कुछ फैंस ने सूर्यकुमार यादव को ही भारत (Team India) की हार का सबसे बड़ा जिम्मेदार करार दिया।