Ajit-Agarkar-Finds-Replacement-Of-Ravindra-Jadeja-For-Team-India-Took-5-Wickets-In-Ranji-Trophy-2024

Team India: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। यह श्रृंखला दोनों देशों के लिए काफी महत्वपूर्ण है और दोनों टीमें खेल भी उसी तरह से रही हैं। फ़िलहाल भारत सीरीज में 2 – 1 से आगे है, लेकिन रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पकड़ मजबूत दिखाई दे रही है।

इस श्रृंखला के दौरान टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज हरफनमौला खिलाफ रविंद्र जडेजा के खिलाफ कुछ गंभीर आरोप लगे हैं। जड्डू के पिता का कहना है कि उनके बेटे यानि रविंद्र जडेजा ने उनसे रिश्ता खत्म कर दिया है। ऐसे में संभावना है कि बीसीसीआई इस सीरीज के खत्म होने के बाद जडेजा के ऊपर कुछ एक्शन ले सकती है। वहीं, चयनकर्ताओं ने भी अब जड्डू का विकल्प तलाश कर लिया है।

जडेजा को Team India में रिप्लेस करेगा यह खिलाड़ी

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

इंग्लैंड के खिलाफ रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। उन्होंने पहले मुकाबले की पहली इनिंग में 87 रन की पारी खेलते हुए मैच में कुल 5 विकेट भी हासिल किए। वहीं, तीसरे टेस्ट में भी उन्होंने 7 विकेट हासिल किए और 112 रन की शतकीय पारी खेली।

मगर अब अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई वाली चयनसमिति जड्डू का रिप्लेसमेंट ढूंढ़ लिया है। दरअसल, सौराष्ट्र और तमिलनाडु के बीच रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में तमिलनाडु के कप्तान साई किशोर शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं और उन्हें रविंद्र जडेजा का रिप्लेसमेंट माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें ;’ टेस्ट सीरीज के बीच टीम इंडिया पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, इस भारतीय की ग्रर्लफ्रेंड ने किया सुसाइड, अब जाना पड़ेगा जेल

तमिलनाडु के कप्तान ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

Sai Kishore
Sai Kishore

कोयम्बटूर में खेले जा रहे इस मुकाबले में सौराष्ट्र ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी चुनी। मगर कप्तान साई किशोर की शानदार गेंदबाजी के चलते तमिलनाडु अपने विपक्षियों को 183 रन पर रोकने में सफल रही। किशोर ने 32.1 ओवर गेंदबाजी की और केवल 66 रन खर्च करते हुए 5 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए।

इसके बाद बल्लेबाजी में भी साई किशोर का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने 144 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 60 की शानदार पारी खेल अपनी टीम को मजबूत शुरुआती दिलाई। इसका असर तमिलनाडु की पारी पर नजर भी आया। उन्होंने 338 रन का बड़ा स्कोर हासिल करते हुए पहली इनिंग के आधार पर 155 रन की लीड हासिल कर ली है।

यह भी पढ़ें ; 39 चौके-7 छक्के, T20 के रोमांच की हदें हुई पार, हर गेंद पर अटकी सांसे, RCB की ‘आशा’ ने UP को दी निराशा

"