This-Player-Of-Team-India-Got-A-Big-Shock-During-The-Test-Series-His-Girlfriend-Committed-Suicide-Now-He-Will-Have-To-Go-To-Jail

Team India: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच रांची में खेला जा रहा है। मैच बेहद दिलचस्प मोड़ पर आ गया है. दोनों टीमें इस मैच को जीतने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही हैं. लेकिन इस टेस्ट सीरीज के बीच टीम इंडिया (Team India) के एक खिलाड़ी को बड़ा झटका लगा है. पुलिस इस खिलाड़ी के घर पहुंच गई है. सूरत की एक लड़की की आत्महत्या के मामले में पुलिस इस खिलाड़ी के घर पहुंच गई है और अब इस मामले में इस खिलाड़ी को जेल तक जाना पड़ सकता है.

Team India के इस खिलाड़ी को जाना होगा जेल

Team India

दरअसल, सूरत में मशहूर मॉडल तानिया सिंह (Tania Singh) की आत्महत्या के मामले में भारतीय क्रिकेटर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) से जांच चल रही है। पुलिस ने पुष्टि की है कि पंजाब का क्रिकेटर मॉडल के संपर्क में था और वे जल्द ही नोटिस भेजने की तैयारी कर रहे हैं। फैशन मॉडल तान्या सिंह ने सोमवार 19 फरवरी को आत्महत्या कर ली। वह सूरत के वेसु इलाके में अपने अपार्टमेंट की छत से बिना किसी सुसाइड नोट के लटकी हुई पाई गईं। पुलिस ने अभी तक अभिषेक से संपर्क नहीं किया है लेकिन पुष्टि की है कि तान्या ने अभिषेक को व्हाट्सएप टेक्स्ट भेजा था। इस पुरे मामले में अब अभिषेक की मुश्किलें को भी बढ़ सकती है.

पिछले आईपीएल में की थी अच्छी बल्लेबाजी

Abhishek Sharma

बाएं हाथ के बल्लेबाजी ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) वर्तमान में पंजाब राज्य टीम का हिस्सा हैं। अभिषेक रणजी ट्रॉफी 2024 टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। अभिषेक 2019 से सनराइजर्स हैदराबाद टीम का अहम हिस्सा हैं और अब तक 47 मैच खेल चुके हैं। अभिषेक ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 सीज़न में 11 पारियों में 143.94 की शानदार स्ट्राइक रेट से दो अर्द्धशतक के साथ 226 रन बनाए थे। इस साल टीम ने उन्हें रिटेन किया है. अभिषेक शर्म को अभी तक टीम इंडिया (Team India) में डेब्यू करना का मौका नहीं मिला है.

यह भी पढ़ें: जिस दिन होगी रोहित शर्मा की कप्तानी पद से छुट्टी, ठीक उसी दिन टीम इंडिया में एंट्री कर जायेंगे हार्दिक के ये 3 चहेते खिलाड़ी

किसी को है नींद में चलने की आदत, तो कोई है बहुत जिद्दी, टीम इंडिया के ऐसे 2 खिलाड़ी जिनकी गंदी आदतों से परेशान है फैमिली

"