Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय अपने सबसे अच्छे दौर से गुजर रही है। टीम के खिलाड़ी किसी सुपरस्टार से कम नहीं हैं. क्रिकेट फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के बारे में उनकी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक सब कुछ जानना चाहते हैं। लेकिन टीम में ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो मीडिया के सामने आना कम पसंद करते हैं. कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी हरकतें आपको हैरान कर देंगी और आपको यकीन भी नहीं होगा। आज हम आपको टीम इंडिया (Team India) के दो ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिनकी हरकतें आपको हैरान कर देंगी।
Team India के इन खिलाड़ियों की हरकतें कर देंगे आपको हैरान
दरअसल, टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जेडजा (Ravindrta Jadeja), जो अब अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से दुश्मन टीम के छक्के छुड़ा देते हैं, उन्हें बचपन में नींद में चलने की आदत थी। बचपन में उनके परिवार वाले उनके इस हरकत से परेशान रहते थे। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah) की भी एक बुरी आदत थी. बुमराह बचपन में बहुत जिद्दी थे. अगर वह कुछ भी करने की ठान लेते तो उसे करके ही दम लेते थे। उनकी जिद आज भी मैदान में देखी जा सकती है.
Team India के लिए परफेक्ट है ये जोड़ी
रवींद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) और जसप्रित बुमराह (Jasprit Bumrah) इस वक्त टीम इंडिया (Team India) के दो बेहद अहम खिलाड़ी हैं. दोनों खिलाड़ियों के आंकड़े सबकुछ बयां कर रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों ने विश्व कप 2023 में अच्छा प्रदर्शन किया था। आगामी टी20 विश्व कप 2024 के लिए दोनों खिलाड़ी टीम के लिए अहम योगदान देने वाले हैं। जडेजा वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक ऑलराउंडर हैं। वहीं टेस्ट क्रिकेट में बुमराह नंबर वन गेंदबाज हैं. दोनों की जोड़ी टीम इंडिया के लिए कमाल कर रही है.
लड़कियों के चक्कर में इन 3 भारतीय खिलाड़ियों का करियर हुआ बर्बाद, एक मैच खेलने के लिए भी गए तरस