Team India: टीम इंडिया (Team India) जहां इस समय श्रीलंका में एशिया कप 2023 का हिस्सा बनी हुई है। उसके तुरंत बाद ही भारतीय टीम को तीन मैचों की एक वनडे सीरीज में मेजबानी करनी है। यह सीरीज भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जाएगी। हालांकि अभी तक इसको लेकर बीसीसीआई ने भारतीय टीम (Team India) का ऐलान तो नहीं किया है। लेकिन इसकी संभावित टीम का जरूर ऐलान कर दिया गया है। जिसमें पहली बार ऐसा देखा गया है की टीम इंडिया (Team India) में हद से भी ज्यादा अजीबोगरीब परिवर्तन किया गए हैं और बदलाव भी देखने को मिल रहा है। टीम का आधिकारिक ऐलान भी जल्द ही कर दिया जाएगा।
बता दें कि भारतीय टीम (Team India) से पहले ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट बोर्ड की ओर से इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान कर दिया गया है और उस टीम में पेट कमिंग्स को ही कप्तान बनाया गया है। ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का सेमीफाइनल समझने वाली है। क्योंकि इस सीरीज के तुरंत बाद ही यह टीम वर्ल्ड कप में भी हिस्सा ले रही है। वर्ल्ड कप की मेजबानी भी इस बार भारत ही कर रहा है। इस सीरीज की बात करें तो 22 सितंबर 2023 को इसका पहला मैच खेला जाएगा, 24 सितंबर 2023 को इसका दूसरा मैच, तो वहीं 27 सितंबर को इसका तीसरा और आखिरी मैच होने वाला है।
Team India को मिला नया कप्तान

आपको बताते चलें कि परिवर्तन के दौर से गुजर रही टीम इंडिया (Team India) एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के दौरान काफी ज्यादा स्थिर नजर आ रही है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने इस टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है और फाइनल में भी प्रवेश कर चुकी है। इसके बावजूद भी खबरें यह सामने आ रही है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को भारतीय टीम की कमान सौंपी जा सकती है। यह बात वाकई में बहुत ज्यादा हैरान करने वाले भी प्रतीत हो रही है। लेकिन इस नए प्रयोग से आने वाले समय में भारतीय टीम का एक अगल ही रूप देखने को मिलने वाला है। यह काफी प्रभावशाली भी साबित हो सकता है।
संजू सैमसन (Sanju Samson) के कप्तानी के रिकॉर्ड के बारे में बात करें तो उन्होंने आईपीएल के साथ-साथ घरेलू फॉर्मेट में भी कई बार कप्तानी की है। लेकिन अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर उन्हें कप्तानी का जीरो अनुभव है। आईपीएल की बात करें तो संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने वर्ष 2022 के सीजन में फाइनल भी खेला था। वहीं 2023 में भी उनकी कप्तानी काफी प्रभावशाली रही, ऐसे में उनकी कप्तानी पर कोई सवाल नहीं उठता है। लेकिन प्रश्न यह भी है कि ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम के सामने संजू सैमसन को भारतीय टीम (Team India) का कप्तान बनना क्या यह कोई जल्दबाजी नहीं है? वहीं दूसरी ओर संजु के तमाम फैंस को इस फैसले से किसी भी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं है।
वर्तमान स्थिति को समझे तो संजू सैमसन (Sanju Samson) को बीते काफी समय से ही टीम इंडिया (Team India) से बाहर किया जा रहा है। उनके फार्म को देखते हुए ही चयनकर्ताओं द्वारा उन्हें भारतीय टीम में मौका भी नहीं मिल रहा है। 13 अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैचों में विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने अब तक केवल 390 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम तीन अर्धशतक भी है। बतौर विकेट कीपर भी उन्होंने इन तमाम 13 वनडे मैचों में 7 कैच और दो स्टंप्स भी किए हैं। इतनी खराब फार्म के बावजूद भी इस क्रिकेटर को ऑस्ट्रेलिया जैसी खतरनाक टीम के सामने भारत की कप्तानी देना वाकई में चयनकर्ताओं का एक अजीबोगरीब फैसला हो सकता है।