इन खिलाड़ियों को मिली भारतीय टीम में जगह

गौरतलब है कि यहाँ भारतीय टीम (Team India) के मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर संजू सैमसन को कप्तान बनकर ही सभी फैंस को हैरान नहीं कर रहे हैं। बल्कि बताया यह भी जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के सामने वह भारत की B टीम उतारने वाले हैं, यानी कि इस टीम में तमाम प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी जैसे कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा यह सब इस सीरीज से दूर रहने वाले हैं। संभावित: ऐसा इसलिए भी किया जा रहा होगा, क्योंकि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को ध्यान में रखते हुए किसी भी प्लेयर के साथ बीसीसीआई रिस्क नहीं लेना चाहती है।
इसी के साथ-साथ इस टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड को मौका मिल सकता है। तो वहीं मिडिल ऑर्डर के लिए तिलक वर्मा और रिंकू सिंह जैसे घातक हीटर को चांस दिया जा सकता है। इसके साथ-साथ गेंदबाजी की यदि बात करें तो शाहबाज अहमद और रवि बिश्नोई बतौर स्पिनर टीम इंडिया (Team India) को लीड कर सकते हैं। वहीं तेज गेंदबाजों में उमरान मलिक और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे युवा खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के सामने उतर जा सकता है। हालांकि इस टीम को लेकर अभी तक बीसीसीआई या फिर बीसीसीआई की ओर से कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, इसको लेकर जल्द ही कोई बड़ा अपडेट भी सामने आने वाला है।
हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम के दौरे के दौरान तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल ने बहुत ज्यादा प्रभावित किया था। तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने उस दौरान पूरी तरह से अंतर्राष्ट्रीय स्तर का खेल दिखाते हुए 5 टी20 मैचों में मिडिल ऑर्डर पर बल्लेबाजी करते हुए भी 150 से भी ज्यादा रन बनाए। वहीं यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने भी उस दौरान टेस्ट सीरीज में अपने डेब्यू मैच की डेब्यू पारी में शानदार शतक जड़ कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। इस दौरे के बाद से ही इन दोनों खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में लेने की मांग उठने लगी थी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन्हें शायद यह मौका मिल ही जाएगा।