Ajit Agarkar Gave Chance To Avesh Khan In Asia Games 2023

भारतीय टीम (Team India) के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) मुख्य चयनकर्ता बनने के बाद ताबड़तोड़ बड़े निर्णय भी चुटकियों में ले रहे हैं। उनके चयनकर्ता बनने के बाद से ही कई खिलाड़ियों का टीम इंडिया (Team India) में खेलने का सपना पूरा होने जा रहा है। इसी क्रम में ईशान किशन और यशस्वी जायसवा का वेस्टइंडीज दौरे पर टीम के लिए डेब्यू करने का सपना पूरा हो गया है। जबकि कई सारे प्लेयर्स का एशियन गेम में जल्द ही यह सपना पूरा हो सकता है। जी हाँ, बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है, जिसमें अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने ऐसे प्लेयर को मौका दिया जिसको रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या ने कुछ नहीं समझा।

अजीत अगरकर ने इस खिलाड़ी पर जताया विश्वास

Ajit Agarkar
Ajit Agarkar

आपको बताते चलें कि चीन के हांगझू में खेले जाने वाले एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के लिए मुख्य चयनकर्ता ने अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने भारत की एक युवा टीम को चुना है। जिसमें 5 प्लेयर पहली बार भारतीय टीम की जर्सी में नजर आने वाले हैं। वहीं अजीत अगरकर ने ऐसे खिलाड़ियों को भी अवसर दिया है, जिन्हें ओडीआई सीरीज में नजर अंदाज किया जाता रहा है। इस लिस्ट में पेसर आवेश खान (Avesh Khan) का भी नाम शामिल है।

काफी लंबे समय से बाहर चल रहे आवेश खान (Avesh Khan) पर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने भरोसा जताते हुए उनको एशियन गेम्स 2023 के लिए 15 सदस्यीय दल में शामिल किया है। आवेश खान ने अबतक अपने क्रिकेट करियर में कई सारे उतार चढ़ाव देखें हैं, हैरानी की बात यह भी है कि आईपीएल में उनका चयन होने से पहले क्रिकेटर के पिता पान की एक दुकान लगाया करते थे। अब उन्होंने मेहनत करके समय के रुख को बदला है।

रोहित शर्मा और हार्दिक पाण्ड्या ने नहीं दिया मौका

Rohit Sharma Hardik Pandya
Rohit Sharma Hardik Pandya

गौरतलब है कि आवेश खान (Avesh Khan) के मामले में आज तक कभी भी टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पाण्ड्या ने कभी भी विश्वास नहीं दिखाया और उन्हें हमेशा से ही एक किनारे पर रखा। तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) बीते एक साल से टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना अंतिम मैच भी 2022 में 24 जुलाई को वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेला था। अब लगभग एक साल पूरा होने जा रहा है। इसी क्रम में रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में उन्हें एक मौका तक नहीं दिया। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए दौरे पर हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी में इस खिलाड़ी कोई खास भाव नहीं दिया।

 

इसे भी पढ़ें:- एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले 5 बल्लेबाज, लिस्ट में रोहित शर्मा भी शामिल 

पाकिस्तान की श्रीलंका पर जीत के बाद WTC पॉइंट्स टेबल पर हुआ बड़ा उलटफेर, टीम इंडिया को हुआ बड़ा नुकसान