रविवार को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए 17 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड का ऐलान किया गया। सेलेक्शन कमेटी की बैठक संपन्न होने के बाद मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी चयनित खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की। अक्टूबर-नवंबर में भारतीय सरजमीं पर खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के लिहाज से आगामी एशिया कप बेहद खास है।
मगर प्रतीत होता है कि टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई इस बात को अधिक गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और टीम चयन में अपनी दादागिरी दिखा रहे हैं। एशिया कप 2023 की स्क्वाड में कुछ ऐसे खिलाड़ी चुने गए हैं, जिनकी खराब प्रदर्शन या चोट के चलते टीम में जगह नहीं बनती है, लेकिन फिर भी चयनकर्ताओं ने मनमर्जी चलाते हुए भारत के ख़िताब जीतने को दांव पर लगा दिया है। आइये आपको बताते हैं कि किन तीन खिलाड़ियों को चयनकर्ता आगामी एशिया कप की स्क्वाड से नजरअंदाज कर सकते थे –
1. केएल राहुल –
स्क्वाड का ऐलान करते समय ही चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने इस बात की पुष्टि कर दी कि केएल राहुल को एक नई चोट लगी है, जिसके कारण वे 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के शुरुआती मैच में नहीं खेल पाएंगे। सिर्फ पहला मैच में ही नहीं, बल्कि राहुल का पूरे टूर्नामेंट में खेलना संदिग्ध है। इसलिए चयनकर्ताओं ने बैकअप प्लेयर के रूप में संजू सैमसन को टीम के साथ श्रीलंका भेजने का फैसला लिया है।
फिटनेस के अलावा राहुल की फॉर्म भी उनके चयन पर सवाल उठा रही है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने चोटिल होकर आईपीएल 2023 से बाहर होने से पहले लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए 9 मुकाबले खेले थे, जिनमें उन्होंने 34.25 की औसत से महज 242 रन बनाए। 2018 के बाद से यह पहला मौका है, जब राहुल का एक सीजन का औसत 50 से नीचे रहा है।