2. श्रेयस अय्यर –
श्रेयस अय्यर भी पिछले लम्बे समय से पीठ की चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने आईपीएल 2023 में भी एक भी मुकाबला नहीं खेला। मगर इसके बावजूद उन्हें सीधा एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की स्क्वाड में एंट्री मिल गई है। श्रेयस अय्यर के बल्ले से हालिया समय में कोई प्रभावशाली पारी भी नहीं आई है। उन्होंने इसी साल जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन दिखाया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी फ्लॉप साबित हुए। ऐसे में सिर्फ नेशनल क्रिकेट अकादमी में खेले गए कुछ प्रैक्टिस मैचों के आधार पर चयनकर्ताओं का अय्यर की फॉर्म को आंकना बेहद गलत फैसला है।
28 साल के श्रेयस अय्यर ने अपनी पिछले 10 वनडे पारियों में लगभग 35 की औसत से रन बनाए हैं। इस दौरान वे सिर्फ 2 बार 50 का आंकड़ा पार करने में सफल हुए। इससे पता चलता है कि अन्य प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर चयनकर्ता किस तरह दादागिरी दिखा रहे हैं।