3. सूर्यकुमार यादव –
सूर्यकुमार यादव ने टी20 प्रारूप में लगातार और धमाकेदार प्रदर्शन दिखाया है। मगर दूसरी तरफ एकदिवसीय क्रिकेट में मिल रहे मौकों का अभी तक उन्होंने फायदा नहीं उठाया है। सूर्य ने अब तक खेले 26 वनडे मुकाबलों में 24.33 की बेहद खराब औसत से सिर्फ 511 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ टी20 में उनका औसत 46.02 और स्ट्राइक रेट 172.70 का है। इससे पता चलता है कि सूर्यकुमार यादव को वनडे फॉर्मेट रास नहीं आ रहा। मगर इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने आगामी एशिया कप (Asia Cup 2023) की स्क्वाड में उन्हें शामिल कर अपनी मनमर्जी का एक और मजबूत उदाहरण पेश किया है।