Team India: टीम इंडिया (Team India) ने दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. भारतीय टीम ने पहली बार केपटाउन में कोई टेस्ट मैच जीता है. दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई. लेकिन इन दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के दो बल्लेबाजों चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को मौका नहीं दिया गया था. अब मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने इन दोनों बल्लेबाजों को खुद को साबित करने का एक और मौका दिया है।
Team India में दिया मौका
साउथ अफ्रीका दौरा खत्म होने के बाद टीम इंडिया (Team India) को अफगानिस्तान के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इसके बाद टीम को 25 जनवरी से इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के लिहाज से यह टेस्ट सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाली है. ऐसे में मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर (Ajit Agarkar) बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को मौका दे सकते हैं. दोनों खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट का अच्छा अनुभव है.
Ranji Trophy के प्रदर्शन पर रहेंगी निगाहें
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल होने से पहले दोनों बल्लेबाजों को रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. दोनों बल्लेबाजों के रणजी प्रदर्शन पर चयनकर्ताओं की नजर रहेगी. अगर दोनों बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे तो उनका चयन लगभग तय हो जाएगा. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) एक बार फिर मुंबई टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। वहीं, चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) सौराष्ट्र के लिए खेलते नजर आएंगे. आपको बता दें कि रणजी ट्रॉफी 5 जनवरी से शुरू हो गई है.
यह भी पढ़ें: गंभीर के चेले ने रणजी में मचाया कोहराम, 13 गेंद पर ठोका अर्धशतक, अब मिलेगी अफगानिस्तान सीरीज में एंट्री