Team India: भारत में क्रिकेट को चाहने वाले करोड़ों लोग हैं। इनमें से कुछ क्रिकेट खेलने में माहिर है, तो कुछ इन खेलने वाले लोगों का समर्थन करने में अपना सब कुछ न्योछावर कर देते हैं। जब किसी खेल के लिए ऐसा माहौल होता है, तो लोग अपना करियर भी इसी क्षेत्र में बनाने की होड़ में लग जाते हैं।
हालांकि, प्रतिभा होने के बावजूद कुछ मुट्ठी भर लोग ही टीम इंडिया (Team India) की जर्सी पहनने में सफल होते हैं और इनमें से भी कुछ खिलाड़ियों को बेहद सिमित मौके देने के बाद ड्रॉप कर दिया जाता है। आज हम आपको एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो विराट कोहली से अच्छा फिल्डर, शुभमन गिल से बेहतर बल्लेबाज और सूर्यकुमार यादव से अच्छा हिटर, लेकिन फिर भी अजित अगरकर उसे मौके नहीं दे रहे हैं।
इस खिलाड़ी के साथ ही रही है ना-इंसाफ़ी
धाकड़ बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने टीम इंडिया (Team India) के लिए 5 जनवरी 2023 को डेब्यू किया था। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी20 प्रारूप से अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की। उन्हें आईपीएल 2022 में जबरदस्त प्रदर्शन दिखाने के बाद नेशनल टीम में चुना गया। मगर राहुल इन शुरूआती मौकों का लाभ नहीं उठा सके और श्रीलंका के खिलाफ 2 मुकाबलों में सिर्फ 40 रन बना सके, लेकिन इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 190.47 का रहा।
इसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मुकाबलों की टी20 सीरीज में मौका दिया गया, जिसमें उन्होंने 57 रन बनाए। कीवी टीम के खिलाफ खराब प्रदर्शन करते ही राहुल की टीम इंडिया से छुट्टी कर दी गयी और फिर उन्हें कभी नीली जर्सी पहनने का मौका नहीं दिया गया।
आईपीएल में दिखाया था गजब का प्रदर्शन
राहुल त्रिपाठी ने आईपीएल 2022 में कमाल का प्रदर्शन दिखाया था। इसी की बदौलत उन्हें पहली बार भारतीय टीम (Team India) में चुना गया। आईपीएल 2022 में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 14 मुकाबलों में 37.55 की औसत और 158.24 के स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतकीय पारियां निकली। हालांकि, टीम से ड्रॉप किए जाने के बाद आईपीएल 2023 में उनके प्रदर्शन में भी गिरावट दर्ज की गई। इस सीजन उन्होंने 13 मुकाबलों में 22.75 की औसत और 128.17 के स्ट्राइक रेट से 273 रन बनाए। इसमें उनकी एक अर्धशतकीय पारी भी शामिल है।
घरेलू क्रिकेट में भी कमाल के आंकड़े
सिर्फ आईपीएल ही नहीं राहुल त्रिपाठी ने घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। उन्होंने 53 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 7 शतकों और 15 अर्धशतकों की सहायता से 2796 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बैटिंग एवरेज 33.28 रहा। इसके अलावा 58 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 1815 रन बनाए हैं। यह आंकड़े दर्शाते हैं कि राहुल कुछ और मौकों के हक़दार हैं। मगर चयनकर्ता उन्हें लगातार नजरअंदार कर रहे हैं। इसी साल अक्टूबर में चीन में खेले जाने वाले एशियन गेम्स के लिए उन्हें टीम इंडिया बी (Team India) में चुना गया है। ऐसे में राहुल को यहां अच्छा खेल दिखाकर मुख्य टीम के लिए अपनी दावेदारी और मजबूती से पेश करनी होगी।
यह भी पढ़े,,सूर्यकुमार यादव नहीं, एशिया कप में भारत की नाक कटाएगा ये खिलाड़ी, सेटिंग से बनाए बैठा है टीम में जगह