World Cup 2023 : 30 अगस्त से पाकिस्तान की मेजबानी में शुरू होने वाले आगामी एशिया कप के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया गया है। टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए, एशिया कप के लिए 18 सदस्यी टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में कुछ चौंकाने वाले नाम भी है। मीडिया ने एशिया कप की टीम बताने के बाद मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर (Ajit Agarkar) से वर्ल्ड कप टीम को लेकर जब सवाल पूछा तो, उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया जिससे यह अब पूरा साफ हो गया है,की टीम इंडिया की वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023 ) टीम कैसी होगी? आगे हम इसी पर चर्चा करने वाले है,की वर्ल्ड कप टीम को लेकर अजित अगरकर ने क्या बयान दिया।
कुछ इस तरह होगी टीम इंडिया की वर्ल्ड कप टीम
आगामी एशिया कप के लिए टीम इंडिया (Team India) की 18 खिलाड़ियों का चुनाव हो चुका है।टीम के ऐलान के वक्त मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर के साथ कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी मौजूद रहे। इस टीम में कई बड़े खिलाड़ियों की वापसी हुई है,जबकि कुछ नए नाम भी देखने को मिल रहे है। खैर इस पर हम आगे चर्चा करेंगे। पहले वह बात बताते है,जो अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने वर्ल्ड कप टीम को लेकर कहा है। प्रेस कांफ्रेंस में जब पत्रकारों ने अजित अगरकर से यह पूछा की, वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023 ) की टीम के लिए आपका क्या प्लान है? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा की,
” हमें बहुत ज्यादा सोचने या दिमाग लगाने की जरूरत नही है,हमने 18 खिलाड़ियों की एक टीम का चुनाव कर लिया है और वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया इसी के आस – पास होगी”
अजित अगरकर (Ajit Agarkar) के अनुसार एशिया कप में चुनी गई टीम इंडिया (Team India) की स्कवाड की ही तरह वर्ल्ड कप की स्कवाड भी होगी। ऐसे में अब लगभग यह कहा जा सकता है की एशिया कप में ही खेलने वाली टीम इंडिया वर्ल्ड कप के लिए भी खेलेगी, इसमे एक या दो परिवर्तन हो सकते है।
एशिया कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया
आज एशिया कप के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हुआ है। इसमें 18 खिलाड़ियों को जगह दी गई है,जिसमे संजू सैमसन को बैकअप के तौर पर चुना गया है। एशिया कप के इस टीम में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा का नाम भी शामिल है,जो चौंकाने वाला भी है। हालांकि तिलक वर्मा के चयन की बातें इन दिनों मीडिया में और क्रिकेट एक्सपर्ट के बीच भी चल रही थी। दूसरी तरफ बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की भी टीम इंडिया (Team India) में वापसी हुई है।
वहीं आयरलैंड सीरीज में लगभग एक साल बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा का नाम भी शामिल है। साथ ही युजवेंन्द्र चहल जैसे बड़े स्पिनर और युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को टीम इंडिया में जगह नही दी गई है। जिसका साफ मतलब है यह दोनों टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023 ) टीम के प्लान में नही है।
एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का स्कवाड : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या(उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.संजू सैमसन(बैकअप)
यह भी पढ़े,,एशिया कप के इतिहास की 3 सबसे बड़ी लड़ाई, भारत और पाकिस्तानी खिलाड़ी के बीच हुई हाथापई तक