02.) दीपक चाहर

आईपीएल के दौरान एमएस धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग के लिए खेलने वाले दीपक चाहर (Deepak Chahar) को भी इस बार आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया में अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने नहीं चुना। राजस्थान से बिलॉन्ग करने वाले दीपक चाहर एक मीडियम प्रेशर तेज गेंदबाज हैं। वह अपनी धारदार स्विंग के लिए अक्सर जाने जाते हैं। उन्हें टीम इंडिया में शामिल करने को लेकर कई दिग्गज क्रिकेटरों ने भी मांग की है। मगर उन्हें इस सीरीज में भी मौका नहीं दिया गया। आईपीएल 2023 में उन्होंने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित भी किया था।