आईपीएल के 16वे सीजन का शुरुआत दमदार तरीके से हो चुका है और सभी दिग्गज टीम मैदान पर एक दूसरे से मुकाबला करती हुई नजर आ रही है। इस आईपीएल का रोमांच लोगों के बीच इस वजह से भी और ज्यादा है क्योंकि पिछले साल तक जहां आईपीएल का प्रसारण हॉटस्टार पर होता था वहीं अब इसका प्रसारण जिओटीवी पर होता है और जिओ टीवी पर दिग्गज कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Akash Chopra) अपनी शानदार आवाज में कमेंट्री करते नजर आते हैं जिसे लोग सुनना बेहद पसंद करते हैं। आकाश ने लेकिन हाल ही में यह बताया है कि आने वाले कुछ दिन वह कमेंट्री नहीं करेंगे और आइए आपको बताते हैं आकाश चोपड़ा ने आखिर किस वजह से ऐसी बात कही है कि वह आने वाले कुछ दिनों तक आईपीएल में कमेंट्री करते हुए नजर नहीं आएंगे।
आकाश नहीं करते नजर आएंगे कमेंट्री
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Akash Chopra) पिछले कुछ सालों में बतौर कमेंटेटर लोगों को बेहद पसंद आते थे। उनके द्वारा बोले जाने वाले कुछ डायलॉग लोगों को बेहद पसंद आते थे और सभी लोगों का यही कहना था कि आकाश चोपड़ा से बेहतरीन कमेंटेटर पूरी दुनिया में कोई नहीं है लेकिन हाल ही में आईपीएल के बीच मुकाबले में इस खिलाड़ी ने खुद बताया है कि उन्हें कोविड है जिसकी वजह से वह आने वाले कुछ दिनों में कमेंट्री नहीं करेंगे। आइए आपको बताते हैं आकाश के बारे में इस बात को सुनते ही कैसे उनके फैंस उनके लिए प्रार्थना करने लगे हैं।
आकाश चोपड़ा को आईपीएल के बीच में हो गया है कोविड
आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी शानदार कमेंट्री से लोगों के दिलों को जीतने वाले आकाश चोपड़ा हाल फिलहाल में अब कोविड-19 के शिकार हो गए हैं और इस बात की जानकारी खुद उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर दी है कि उन्हें कोरोना की वजह से बुखार हो गया है और साथ में उनके गले में भी दिक्कत है जिसके कारण आने वाले कुछ दिनों तक वह अपनी कमेंट्री जिओ टीवी पर नहीं दे पाएंगे। जिस किसी ने भी आकाश के बारे में सुना है कि इस दिग्गज खिलाड़ी को कोरोना हो गया है तब सभी लोग उनके लिए प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं ताकि जल्दी से ठीक हो कर एक बार फिर से अपनी मधुर आवाज में लोगों का मनोरंजन कर सकें।