Akash Deep : भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे चेन्नई में पहले मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। मैच के पहले दिन भारतीय टीम भले ही अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी लेकिन बाद में दिग्गज आर अश्विन और रवींद्र जडेजा के शानदार बल्लेबाजी कर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। उसके बाद भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने कमाल की गेंदबाजी की और टीम इंडिया को दूसरे दिन के लंच से पहले ही 3 विकेट दिलाएं। इस दौरान युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) चर्चा का विषय बने हुए है। आगे उनके बारें में हम बात करने वाले है।
पहले सेशन में ही छाए Akash Deep

टीम इंडिया (Team India) के स्टार युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में दूसरे दिन टीम इंडिया 376 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। उसके बाद बल्लेबाजी करने आई बांग्लादेश की टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही, टीम के 3 बल्लेबाज 22 रन के टीम स्कोर पर ही आउट हो गए।
जिसमे से पहली सफलता जसप्रीत बुमराह को मिली, जबकि युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप ने दो गेंदों में लगातार दो विकेट लेकर बांग्लादेश टीम को बैकफूट पर धकेल दिया। लंच से पहले बांग्लादेश की टीम ने 9 ओवर में 26 रन के स्कोर पर 3 विकेट गवां दिए है।
डेब्यू मैच में भी किया था कमाल

भारतीय टीम (Team India) के युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) चेन्नई में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी शानदार गेंदबाजी के चलते छाए हुए है। इससे पहले जब उन्होंने रांची में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था, उस समय भी धाकड़ खिलाड़ी ने 3 विकेट लेकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी।
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग – जसप्रीत बुमराह ने छोड़ा मुंबई इंडियंस, अचानक लिया फैसला, फैंस को लगा झटका
मुश्किल भरा रहा है टीम इंडिया तक का सफर

टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने तक का सफर आकाश दीप (Akash Deep) के लिए आसान नहीं रहा है, उन्हे शुरुआती समय में बहुत परेशनीयनों का सामना करना पड़ा था। पहले उनके पिता का देहांत हुआ और बाद में उनके बड़े भाई के निधन के चलते उन्हे क्रिकेट से 3 सालों तक दूर रहना पड़ा था। हालांकि उन्होंने हार नहीं और शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया के टेस्ट टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे।
यह भी पढ़ें : 3 साल से नहीं मिला टीम इंडिया में मौका, अब दलीप ट्रॉफी में 3 विकेट लेकर इस गेंदबाज ने वापसी की भरी हुंकार