Akash Deep : भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच आज 23 फरवरी 2024 को रांची में शुरू हो चुका है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने पहले दिन अच्छा प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 302 रन बना लिए। रांची में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) ने भारतीय टीम (Team India) के लिए टेस्ट में डेब्यू किया और शुरुआत मे ही 3 विकेट लेकर सनसनी मचा दिया। दिन खत्म होने के बाद तेज गेंदबाज आकाश दीप ने अपने डेब्यू पर लेकर बातचीत किया। जिसकी चर्चा फैंस के बीच तेजी है।
अपने ड्रीम डेब्यू पर Akash Deep ने दिया बड़ा बयान

टीम इंडिया (Team India) के युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) ने 23 फरवरी से खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच शृंखला के चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया। इस मैच में पहले गेंदबाजी कर रही भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के पारी शुरुआती 3 विकेट झटक कर पहले सत्र में ही सनसनी मचा दिया। जिसके बाद भारतीय तेज गेंदबाज की खूब तारीफ हो रही है। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद आकाशदीप ने ब्रॉडकास्टर से बातचीत करते हुए अपने डेब्यू पर बातचीत करते हुए कहा की,,
“मैं घबराया हुआ नहीं था, मैंने अपने कोचों से बात की थी, इसलिए मैं खेल से पहले तनावग्रस्त नहीं था। मुझे नहीं पता कि यह कैसे हुआ, लेकिन मैं हर मैच को अपना आखिरी मैच मानता था और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करता था। बुमरा भाई ने मुझे (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में) लेंथ को थोड़ा पीछे खींचने की सलाह दी, मैंने बिल्कुल वैसा ही किया।”
यह भी पढ़ें : IND vs ENG: इंग्लैंड के लिए संकट मोचन बने जो रूट, शतक ठोक बचाई टीम की लाज, तो फैंस ने की जमकर तारीफ
ऐसा रहा मैच का पहला दिन

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच रांची में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने का फैलस कीय। मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत किया और लंच से पहले 112 रनों के स्कोर पर इंग्लैंड टीम के 5 विकेट झटक लिए।
उसके बाद पूर्व कप्तान जो रूट ने विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फ़ॉक्स के साथ मिलकर 113 रनों की साझेदारी निभाई है और टीम को एक अच्छी स्थिति में पहुंचाया। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने जो रूट की 106 रनों की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत 7 विकेट के नुकसान पर 302 रन बना लिए है। भारत (Team India) की तरफ से डेब्यू कर रहे गेंदबाज आकाशदीप (Akash Deep) ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए।