Akashdeep Hits Sixes Off Virat Kohli'S Bat
Akash Deep

Akash Deep: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पर में खेला जा रहा है। इस मैच के पहले तीन दिन बारिश ने प्रभावित रहे। ऐसे में लग रहा था कि यह मुकाबला ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है। मगर चौथे दिन भारतीय टीम ने जो कुछ किया, उसे लम्बे समय तक याद रखा जाएगा। इसी बीच आकाशदीप (Akash Deep) की बल्लेबाजी भी चर्चाओं में आ गई है। उन्होंने विराट कोहली के बल्ले की मदद से ताबड़तोड़ छक्के जड़े।

Akash Deep ने जड़े छक्के

Akashdeep
Akashdeep

बांग्लादेश की पहली पारी के 233 रनों के जवाब में भारत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 34.4 ओवर में ही अपनी इनिंग 285/9 रन के स्कोर पर घोषित कर दी। कप्तान रोहित शर्मा से लेकर आकाशदीप (Akash Deep) तक सभी खिलाड़ियों ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी। मगर इसी बीच आकाशदीप के ताबड़तोड़ छक्कों ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खिंचा। यहाँ खास बात यह थी कि आकाशदीप ने यह छक्के विराट कोहली के बल्ले से जड़े थे।

यह भी पढ़ें: यूं ही बापू नहीं कहे जाते महात्मा गांधी, कम उम्र में ही शारीरिक संबंधों का कर दिया था त्याग, वजह जान रह जाएंगे दंग

बैक टू बैक जड़े छक्के

Virat Kohli
Virat Kohli

27 साल के आकाशदीप (Akash Deep) ने मैदान पर उतरते है शाकिब अल हसन के खिलाफ पहली गेंद डॉट खेली। मगर इसके बाद अगली दो गेंदों पर उन्होंने बैक टू बैक दो गगनचुम्बी छक्के जड़े। पहली गेंद उन्होंने विकेट की सीध में छक्के के लिए भेजी, जबकि अगली गेंद पर उन्होंने मिडविकेट की दिशा में 6 रन प्राप्त किए। स्टैंड में बैठे विराट कोहली भी आकाशदीप के छक्के देखकर काफी शॉक नजर आए। आपको बता दें कि कोहली ने पहले टेस्ट से पहले आकाशदीप को अपने बैट गिफ्ट किया था।

आकाशदीप ने अपनी पारी में कुल 5 गेंदों का सामना किया, जिनमें उन्होंने दो छक्कों की मदद से 12 रन बनाए।

ऐसा है मैच का हाल

Ind Vs Ban
Ind Vs Ban

बांग्लादेश को पहली पारी में 233 रन पर समेटने के बाद भारत ने अपनी पहली पारी52 रन की बढ़त के साथ 285/9 के स्कोर पर घोषित कर दी। मेजबानों के लिए यशस्वी जायसवाल ने 72 (51), केएल राहुल ने 68 (43), विराट कोहली ने 47 (35), शुभमन गिल ने 39 (36) और कप्तान रोहित शर्मा ने 23 (11) का योगदान दिया।

वहीं, चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश की दूसरी पारी में भी महज 26 रन के स्कोर पर 2 विकेट गिर चुके हैं। फ़िलहाल शादमान इस्लाम और मोमिनुल हक़ क्रीज पर डटे हैं। भारत के लिए दोनों विकेट आर अश्विन ने झटके।

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग – टीम इंडिया में जगह ना मिलने पर फूटा युजवेंद्र चहल का गुस्सा, अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...