Akashdeep-Is-Not-Alone-These-3-Strong-Players-From-Bihar-Can-Also-Change-The-Course-Of-The-Match

Players: भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। जिसका दूसरा मुकाबला भारतीय टीम ने जीत लिया है। इस जीत के साथ टीम इंडिया इस श्रृंखला में 1-1 की बराबरी पर आ गई है। आपको बता दें, एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बिहार के रहने वाले आकाशदीप ने शानदार गेंदबाजी की, और 10 विकेट लेने में कामयाब रहे। आकाशदीप में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई है।

ऐसे में आज हम आपको बिहार के ही 3 ऐसे धाकड़ खिलाड़ियों (Players) बारे में बताने जा रहे है, जो मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखते है। लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर उन्हें लगातार नजरअंदाज कर रहे है। तो आइए आपको बताते है, कौन है वो तीन खिलाड़ी……

मैच का रुख बदल सकते है बिहार के यह 3 धाकड़ खिलाड़ी

Players
Players

1. ईशान किशन

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज (Players) ईशान किशन का है। आपको बता दें, ईशान किशन पटना के रहने वाले है, हालांकि बाद में वह बेहतर अवसर के लिए झारखंड थे। ईशान अपने प्रदर्शन के दम पर मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखते है।

लेकिन उनकी एक गलती से टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा। इसके बाद से ही ईशान टीम इंडिया में वापसी की कोशिश कर रहे है, लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर उन्हें लगातार नजरअंदाज कर रहे है।

यह भी पढ़ें: जीत के बाद टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, 2 मैचों के लिए बैन हो सकते हैं शुभमन गिल

2. मुकेश कुमार

इस लिस्ट में दूसरा नाम भारतीय टीम के तेज गेंदबाज (Players) मुकेश कुमार का है। मुकेश बिहार के गोपालगंज जिले से आते हैं। वह घरेलू क्रिकेट में बंगाल की टीम की ओर से खेलते है। उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन के बूते पर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की की है। हालांकि हेड कोच गौतम गंभीर के आते ही मुकेश को ज्यादा मौके नहीं मिले है। और उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है।

3. शाहबाज नदीम

भारतीय खिलाड़ी शाहबाज नदीम भी बिहार के रहने वाले है। हालांकि अंडर 14 में बिहार के लिए खेलने के बाद शाहबाज झारखंड रवाना हो गए थे। आपको बता दें, बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने रणजी ट्रॉफी के कई सत्रों में शानदार प्रदर्शन किया है। इसके अलावा साल 2016-17 के सत्र में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी (Players) बने थे।

उन्होंने भारत के लिए दो टेस्ट मैच भी खेले है। हालांकि लंबे समय से नजअंदाज होने के कारण उन्होंने साल 2024 में इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

यह भी पढ़ें: बहन की बीमारी बनी ताकत! आकाशदीप का 10 विकेट हॉल देख रो पड़े फैंस और खुद खिलाड़ी

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...