IND vs ENG: टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ जून में शुरू होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए तैयारियों में जुटी है। इस बहुप्रतीक्षित सीरीज़ को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है। अब 15 खिलाड़ियों की एक संभावित सूची सामने आई है, जिसे इंग्लैंड दौरे के लिए लगभग फाइनल माना जा रहा है। इस टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले हैं, अक्षर पटेल (Axar Patel) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)को बाहर कर दिया गया है, जबकि दो अनुभवी खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है।
IND vs ENG सीरीज के लिए रोहित के हाथों में कमान
भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी एक बार फिर रोहित शर्मा के हाथों में होगी। उनके नेतृत्व में टीम ने हाल के वर्षों में टेस्ट क्रिकेट में मजबूत प्रदर्शन किया है और इस बार भी उनसे उम्मीदें ऊंची हैं।
यह भी पढ़ें-KKR vs PBKS Dream 11 Prediction : घर बैठे ये खिलाड़ी आपको बनाएंगे करोड़पति, इस तरह चुने कप्तान और उप कप्तान
सीनियर्स की दमदार वापसी
भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज के लिए इस टीम में अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत जैसे सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है। ऋषभ पंत चोट से उबरने के बाद पहली बार टेस्ट टीम में शामिल हुए हैं, जो टीम के लिए बड़ी राहत मानी जा रही है।
अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को झटका
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच इस टेस्ट सीरीज के लिए स्पिन डिपार्टमेंट में बड़ा फेरबदल किया गया है। अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को टीम से बाहर कर दिया गया है। माना जा रहा है कि टीम मैनेजमेंट ने इंग्लैंड की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है।
टीम इंडिया इस बार इस (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज में युवा जोश और अनुभवी खिलाड़ियों के संतुलन के साथ इंग्लैंड की चुनौती का सामना करेगी। जहां बल्लेबाजी में कोहली, रोहित और राहुल जैसे धुरंधर होंगे, वहीं गेंदबाजी में बुमराह-शमी की जोड़ी से इंग्लिश बल्लेबाजों को सतर्क रहना होगा।
इस (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज के जरिए कई युवा खिलाड़ियों के पास खुद को विदेशी परिस्थितियों में साबित करने का सुनहरा मौका होगा। करुण नायर और हर्षित राणा जैसे नामों पर सभी की निगाहें टिकी होंगी, जो लंबे वक्त बाद वापसी कर रहे हैं या पहली बार बड़ा मंच देखेंगे।
IND vs ENG टेस्ट सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया-
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, करूण नायर, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।
यह भी पढ़ें-रोज़ 5 लीटर दूध गटककर बचपन में ही बन गया छक्कों का बादशाह! इस सुपरस्टार क्रिकेटर ने खुद उठाया राज से पर्दा!!