Team India: टीम इंडिया लम्बे समय के बाद एक्शन मोड में लौटने के लिए तैयार है। रोहित एंड कम्पनी 19 सितम्बर से चेन्नई के एमए चितम्बरम बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी। बीसीसीआई ने इस मैच के लिए भारतीय स्क्वाड की घोषणा भी कर दी है। हालांकि, भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। मगर इसी बीच टीम इंडिया (Team India) की प्लानिंग को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।
अक्षर – कुलदीप हुए बाहर
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की जगह पक्की नजर आ रही है। मगर तीसरे स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और अक्षर पटेल (Axar Patel) में से किसी एक का खेलना संभावित नजर आ रहा था। मगर अब बताया जा रहा है कि कुलदीप और अक्षर दोनों को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर भारत 3 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकता है।
दिनेश कार्तिक ने लगाया अनुमान
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज के साथ बातचीत करते हुए कहा कि यह मुकाबला तेज गति वाली पिच पर खेला जा सकता है। ऐसे में भारत की प्लेइंग इलेवन में 3 तेज गेंदबाज नजर आ सकते हैं। उन्होंने कहा,
“मुझे लगता है कि भारत थोड़ी तेज गति वाली पिचों पर खेलने जा रहा है, क्योंकि यह बांग्लादेश को हराने का एक अच्छा तरीका है। इसके अलावा, वे ऑस्ट्रेलिया दौरे को भी ध्यान में रख रहे हैं, जो इस साल के अंत में होने वाली है। मुझे लगता है कि भारत केवल दो स्पिनरों अश्विन और जडेजा के साथ खेलेगी और साथ में तीन तेज गेंदबाज होंगे।”
लाल मिट्टी पर खेला जाएगा मुकाबला
दिनेश कार्तिक की यह बात सही प्रतीत होती है, क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट लाल मिट्टी वाली पिच पर खेला जा सकता है, जो तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है। आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप और यश दयाल के रूप में भारत (Team India) की स्क्वाड में 4 तेज गेंदबाज शामिल हैं। संभावित रूप से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें : सरफराज खान के सिर चढ़ी सफलता, दिलीप ट्रॉफी में हो रहे हैं लगातार फ्लॉप, तीसरी पारी में भी 16 रन बनाकर ढेर