Akshar Patel के शानदार प्रदर्शन ने खत्म किया इस स्पिनर का करियर, जल्द लेना पड़ेगा संन्यास
Akshar Patel: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज में अक्षर पटेल (Akshar Patel) अपनी गेंदबाजी से भले ही कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। लेकिन वह अपनी तूफानी बल्लेबाजी से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में ऑलराउडर के रूप में बेहतरीन खिलाड़ी बनकर उभरे अक्षर पटेल टीम इंडिया में अपनी दावेदारी पक्की कर सकते हैं। हालांकि उनके कारण भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ी की जगह पर खतरा मंडराने लगा है।
जिसके कारण उन्हें टीम इंडिया से बाहर होने के बाद संन्यास लेने के लिए मजबूर हो सकते हैं। हालांकि आज हम उस खिलाड़ी के बारे में बात करेंगे जिसको अक्षर की वजह से टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही है….
Akshar Patel पिछले कई सालों से टीम में
दरअसल, अक्षर पटेल पिछले कई सालों से भारत में होने वाली सभी टेस्ट में टीम के तरफ से खेल रहे है । बीते कुछ सालों में उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। लिहाजा, टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने का फायदा उनको आईपीएल में भी देखने को मिला है। जिसके चलते अक्षय को दिल्ली कैपिटल का उपकप्तान बनाया गया है । मगर अक्षर पटेल के इस प्रदर्शन से एक खिलाड़ी का करियर खत्म होने के कगार पर आ गया है। जिसके कारण काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे उस खिलाड़ी को टीम में खेलने का मौका नहीं मिला है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि वह जल्द ही संन्यास ले सकते हैं।
शाहबाज नदीम को नहीं मिल रहा मौका
बता दें कि अक्षर पटेल के कारण शाहबाज नदीम (Shahbaz Nadeem) टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं। हालांकि एक समय पर उन्हें टीम में चुना जाते था लेकिन पिछले 2 सालों से जब से अक्षर पटेल को भारतीय टीम में खेलने का मौका मिला है तब से शाहबाज नदीम को टीम से बाहर चल रहे हैं। अक्षर की शानदार गेंदबाजी और बैटिंग शाहबाज के लिए खतरा बन गई हैं। जिसके कारण वह जल्द जल्द ही क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर सकते है । गौरतलब है कि शाहबाज नदीम इस समय भी घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। इसके बवाजदू उन्हें टीम में खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा है।
शाहबाज नदीम का आईपीएल करियर भी खतरे में
गौरतलब है कि अक्षर पटेल की टीम इंडिया में शामिल होने से पहले शाहबाज नदीम को खेलने का मौका मिलता था। इतना ही नहीं बल्कि आईपीएल में हैदराबाद की तरफ से लगातार उन्हें टीम में देखा जा रहा था। लेकिन अब आईपीएल में भी शाहबाज नदीम नजरअंदाज होने लगे हैं। बता दें कि शाहबाज नदीम को पिछले साल मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जिएंट्स ने खरीदा था। इसके बावजदू उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला पाया था। लिहाजा, टीम इंडिया से बाहर होने पर और आईपीएल में मौका नहीं मिलने के कारण शाहबाज नदीम जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:- न्यूजीलैंड ने पलटा पासा, फॉलोऑन लेकर टीम 1 रन से जीता रोमांचक मुकाबला, 150 सालों में एक बार फिर रचा इतिहास