All The Vice-Captains Were Announced On The Second Day Of Mega Auction.
Maga Auction

Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन से पहले मेगा ऑक्शन (Mega Auction) हो रहा है। रविवार से शुरू हुआ यह इवेंट सोमवार तक जारी रहेगा। पहले दिन 10 अलग – अलग फ्रेंचाजियों ने 467.95 करोड़ रुपये खर्च कर 72 खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल किया। इसके साथ ही कई टीमों के कप्तान और प्लेइंग इलेवन की तस्वीर भी साफ होने लगी है। इतना ही नहीं सभी टीमों के उपकप्तानों के नाम भी तय हो चुके हैं।

नए चेहरे आएंगे नजर

Ipl Auction
Ipl Auction

आईपीएल 2025 से पहले आपको कई टीमों के कप्तान बदले हुए नजर आएंगे। श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे दिग्गजों की टीम बदल चुकी है। ऐसे में माना जा रहा है कि कई नए उपकप्तानों के नाम भी सामने आ सकते हैं। लिस्ट में कुछ युवा भारतीय खिलाड़ियों के नाम भी शामिल हैं, जो भविष्य में सफल कप्तान भी साबित हो सकते हैं। तो आइये जानते हैं कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) में किस टीम का उपकप्तान कौन होगा।

यह भी पढ़ें: धनश्री वर्मा नहीं डालेंगी चहल को घास, फिल्म इंडस्ट्री में मिला डेब्यू, इस एक्टर के करेंगी रोमांस

ये खिलाडी बनेंगे उपकप्तान

Chennai Super Kings
Chennai Super Kings

मुंबई इंडियंस (सूर्यकुमार यादव), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (रजत पाटीदार), पंजाब किंग्स (अर्शदीप सिंह), कोलकाता नाईट राइडर्स (रिंकू सिंह), निकोलस पूरन (लखनऊ सुपर जायंट्स), चेन्नई सुपर किंग्स (रविंद्र जडेजा), दिल्ली कैपिटल्स (अक्षर पटेल), सनराजइर्स हैदराबाद (अभिषेक शर्मा), राजस्थान रॉयल्स (रियान पराग), गुजरात टाइटंस (साई सुदर्शन)।

ऑक्शन में हुए धमाके

Nita Ambani
Nita Ambani

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (Mega Auction) के पहले दिन कई बड़े धमाके देखने को मिली। लखनऊ सुपर जाइंट्स ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कीमत में खरीदा। यह आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी खरीद है। इसके अलावा पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ में खरीदा और यह आईपीएल की दूसरी सबसे महंगी पर्चेस है। उम्मीद है कि इन दोनों खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजियां अपना कप्तान नियुक्त करेंगी।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: फ्री में खेलने को राजी है यह खूंखार खिलाड़ी, लेकिन कोई फ्रेंचाइजी नहीं डाल रही घास

"