टीम इंडिया (Team India) इस समय वेस्टइंडीज के टूर पर है जहां उसे तीन अलग-अलग फॉर्मेट में सीरीज खेलनी है। जिनमें से पहली टेस्ट सीरीज का तो आगाज हो चुका है, जिसका दूसरा मैच अभी चल रहा है। वहीं इन तीनों सिरीजों के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान कब का ही हो गया है। इसमें हैरानी वाली बात यह रही कि युवाओं को मौका दिया गया हो तो वहीं सीनियर खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) से बाहर रखा गया। साथ ही यह भी देखने को मिला कि कुछ पुराने सीनियर खिलाड़ियों को भी इस बार मौका नहीं मिला। जिनकी वजह से अब उन तमाम खिलाड़ियों के संन्यास लेने तक की नौबत आ गई है, भारतीय टीम सब उनका टाटा बाय-बाय होने वाला है।
ये खिलाड़ी जल्द ही लेंगे संन्यास

आपको बताते चलें कि भारतीय टीम (Team India) में वापसी की उम्मीद लगाए बैठे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा जल्द ही संन्यास लेने का ऐलान कर सकते हैं। यह दोनों ही ही तेज गेंदबाज टीम इंडिया के लिए किसी जमाने में स्टार तेज गेंदबाजों में से एक हुआ करते थे। लेकिन, खराब फॉर्म के चलते दोनों को ही भारत की क्रिकेट टीम से बाहर किया गया है और लंबे समय से इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी भी नहीं हो पाई है।
यदि क्रिकेट कैरियर की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार ने अपने 21 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैचों में भारतीय टीम (Team India) के लिए 63 विकेट लिए हैं। वहीं उन्होंने अपने 121 वनडे मैचों में 141 विकेट और टी20 के 87 मैचों में 90 विकेट अपने नाम किए हैं। टीम इंडिया के लिए ईशांत शर्मा का प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा है उन्होंने 105 अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैचों में 331 विकेट, 80 ओडीआई मैचों में 115 विकेट और 14 T20 मैचों में 8 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच साल 2016 में खेला था।
ऋद्धिमान साहा भी ले सकते है संन्यास

गौरतलब है कि टीम इंडिया में केवल भुनेश्वर कुमार और इशांत शर्मा ही ऐसे 2 प्लेयर नहीं है, जो संयास लेने के लिए तैयार हैं। उनके अलावा एक और ऐसा खतरनाक बल्लेबाज और विकेटकीपर है, जो संयास लेने के लिए मजबूर है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं ऋद्धिमान साहा की जो एक बेहतरीन विकेटकीपर और बल्लेबाज हैं। जिन्होंने आईपीएल 2023 में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था।
लेकिन भारतीय टीम (Team India) में सिलेक्शन नहीं होने के कारण वह भी अब जल्द सन्यास का ऐलान कर सकते हैं। यदि क्रिकेट कैरियर की बात करें तो उनका अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ खास प्रदर्शन भी नहीं रहा है। तीनों फॉर्मेट के मिलाकर भी उनके नाम अब तक केवल 246 रन ही हैं, वहीं उन्होंने अपना अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मैच वर्ष 2014 में खेला था। मौजूदा समय में वे गुजरात टाइटन्स के लिए सलामी बल्लेबाज हैं।
इसे भी पढ़ें:- एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान बाहर, तो 14 मैच खेलने वाला बना कप्तान