Along With Cricket, These 3 Cricketers Of Team India Do Police Work, One Has Won The World Cup For India.
Along with cricket, these 3 cricketers of Team India do police work, one has won the World Cup for India.

Team India: आज हम आपको टीम इंडिया के 3 ऐसे क्रिकेटरों के बारें में बताने वाले है जो क्रिकेट खेलने के साथ-साथ पुलिस की नौकरी भी करते है। इन क्रिकेटरों में तो ऐसे भी है जिन्होंने भारतीय टीम को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भी दिलाई है।भारतीय टीम के इन क्रिकेटरों की फैन फालोइंग भी खूब रही है,जब भी यह किसी मैच या कार्यक्रम में दिखाई देते है लंबी तादाद में इनके फैंस को आते हुए देखा जाता है। भारत के यह प्रसिद्ध क्रिकेटर खेलने के साथ-साथ पुलिस में नौकरी भी करते है, आगे हम ऐसे ही तीन भारतीय क्रिकेटरों के बारें में बात करने वाले है ।

1,जोगिंदर शर्मा (Joginder Sharma)

Joginder Sharma
Joginder Sharma

टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा (Joginder Sharma) को फैंस बहुत अच्छे तरीके से जानते है,वहीं जोगिंदर शर्मा है जिन्होंने 2007 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में अंतिम ओवर किया था और पाकिस्तानी बल्लेबाज मिस्बाह उल हक को आउट करके टीम इंडिया को 2007 टी20 वर्ल्ड कप जिताने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जोगिंदर शर्मा को आज भी 2007 टी20 वर्ल्ड कप में फेंके गए फाइनल ओवर के लिए टीम इंडिया के फैंस उन्हे याद करते रहते है।  2007 टी20 वर्ल्ड कप के बाद जोगिंदर शर्मा का प्रदर्शन उतना बढ़िया नहीं रहा,वह 4 साल तक आईपीएल में चेन्नई सुपेरकिंग्स का हिस्सा भी रहे थे लेकिन दोबारा भारतीय टीम में एंट्री नहीं कर सके।

बाद में जोगिंदर शर्मा (Joginder Sharma) को हरियाणा पुलिस में नौकरी करने का ऑफर मिला जिसे जोगिंदर शर्मा ने स्वीकार कर लिया। वह इन दिनों हरियाणा पुलिस में डीएसपी के पद पर तैनात है। जोगिंदर शर्मा इसके बाद घरेलू क्रिकेट खेलते रहे और क्रिकेट के साथ-साथ पुलिस की नौकरी भी करते रहे। फिलहाल इन्होंने क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर दिया है और यह अभी पुलिस की नौकरी कर रहे है।  इनका अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर बहुत लंबा नहीं चला था 2004 में टीम इंडिया (Team India) के लिए वनडे में डेब्यू करने वाले जोगिंदर शर्मा को बस 4 वनडे मैच खेलने को मिले,जबकि 2007 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में फेंकी गई अंतिम गेंद इनके करियर की अंतिम गेंद थी,इसके बाद इन्हे टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने का कभी मौका नहीं मिला।