Rajat Patidar: आईपीएल 2025 का आठवां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शुक्रवार को खेल गया, जिसमें आरसीबी ने चेन्नई को उन्हीं के घर में 50 रन से हरा दिया। बेंगलुरु के इस जीत के हीरो कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) और गेंदबाज जोश हेजलवुड रहे। इस जीत के बात आइए जानते हैं कप्तान रजत पाटीदार ने क्या कहा….
कप्तान Rajat Patidar ने जताई खुशी-

चेन्नई को उन्हीं के घर में हराने के बाद कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा है, “चेपॉक में खेलना हमेशा खास होता है, क्योंकि यहां फैंस जिस तरफ से अपनी टीमों को सपोर्ट करते है, वह जबरदस्त है। हमारी जीत के लिए मेरी पारी बेहद महत्वपूर्व थी, क्योंकि हम 200 का स्कोर लेकर चल रहे थे। मेरा लक्ष्य क्लियर था कि जब तक वहां मौजूद था, मैं हर गेंद पर छक्का मारने की कोशिश करूंगा”।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4…. चेपॉक में रजत पाटीदार ने मचाया भौकाल, 3 छक्के और 4 चौकों के साथ गेंदबाजों को याद दिलाई नानी
RCB ने किया 17 साल पुराना हिसाब पूरा

चेपॉक स्टेडियम, चेन्नई सुपर किंग्स का गढ़ है और यहां RCB ने चेन्नई को आखिरी बार साल 2008 में हराया था। उस मैच में बेंगलुरु को चेन्नई पर 14 रनों से जीत मिली थी। उसके बाद चेपॉक मैदान पर दोनों टीम 8 बार आमने-सामने आईं, जिनमें हर बार चेन्नई सुपर किंग्स को जीत मिली थी। अब आखिरकार चेपॉक स्टेडियम पर CSK के खिलाफ लगातार 8 हार झेलने के सिलसिले को RCB ने समाप्त कर दिया है और ऐसा रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की कप्तानी में संभव हो पाया है।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

आईपीएल 2025 के आठवें मुकाबले में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में हुआ। इस मैच में सीएसके ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 196 रन बनाए और सीएसके को जीत के लिए 197 रन का टारगेट दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 146 रन ही बना पाई और इस तरह आरसीबी ने 50 रनों से मैच जीत लिया।