Posted inक्रिकेट

1 जनवरी से होगी शुरू होगी Amazon की मेगा सेल , TV से लेकर स्मार्टवॉच सभी पर ऑफर्स

1 जनवरी से होगी शुरू होगी Amazon की मेगा सेल , Tv से लेकर स्मार्टवॉच सभी पर ऑफर्स

Amazon इंडिया ने मेगा सैलरी डेज सेल की जानकारी साझा की है. मेगा सैलरी डेज सेल की शुरुआत 1 जनवरी से होगी और ये 3 जनवरी 2021 तक जारी रहेगा. इन तीन दिनों में कस्टमर्स ऐमेजॉन पर इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम, फर्नीचर, स्पोर्ट्स प्रोडक्ट्स और होम अप्लायंसेज जैसे कई प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट का लाभ उठा पाएंगे.

1,500 रुपये तक का भारी डिस्काउंट

1 जनवरी से होगी शुरू होगी Amazon की मेगा सेल , Tv से लेकर स्मार्टवॉच सभी पर ऑफर्स

इस सेल में Whirpool,Samsung, JBL Sony, LG, और Godrej, जैसी कंपनियों के प्रोडक्ट्स डिस्काउंट और लिमिटेड ऑफर्स के साथ ग्राहकों के लिए अवेलेबल होंगे।
साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड्स और क्रेडिट कार्ड EMIs पर कस्टमर्स को 10 % इंस्टैंट डिस्काउंट और EMI ट्रांजैक्शन्स पर 1,500 रुपये तक का भारी डिस्काउंट भी मिलेगा.

नो-कॉस्ट EMI डील्स

1 जनवरी से होगी शुरू होगी Amazon की मेगा सेल , Tv से लेकर स्मार्टवॉच सभी पर ऑफर्स
‘Mega Salary Days’ सेल के दौरान अप्लायंसेज पर 200 से ज्यादा डील्स मिलेंगी.
JBL, Boat और Sony जैसी कंपनियों के हेडफोन्स पर 50 % तक छूट मिलेगी. साथ ही Sony, Bose और Harman Kardon जैसी कंपनियों के प्रीमियम हेडफोन्स और स्पीकर्स 9 महीने के समय तक नो-कॉस्ट EMI डील्स के साथ अवेलेबल रहेंगे. जबकि Xiaomi, JBL और Boat के साउंडबार्स पर 30 प्रतिशत तक की छूट रहेगी.

लैपटॉप्स और डेस्कटॉप्स

1 जनवरी से होगी शुरू होगी Amazon की मेगा सेल , Tv से लेकर स्मार्टवॉच सभी पर ऑफर्स

ऐमेजॉन द्वारा लैपटॉप्स और डेस्कटॉप्स पर 30,000 रुपये तक की छूट दी जाएगी.मिररलेस, DSRLs और पॉइंट-शूट कैमरे 27,990 रुपये की कीमत पर खरीद पाएंगे. साथ ही इस सेल में स्मार्टवॉच और फिटनेस ट्रैकर्स पर 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल सकता है .

होम अप्लायंसेज

1 जनवरी से होगी शुरू होगी Amazon की मेगा सेल , Tv से लेकर स्मार्टवॉच सभी पर ऑफर्स
सेल में बेस्ट सेलिंग वॉशिंग मशीन्स पर 35 % तक डिस्काउंट, ACs पर 35 % तक डिस्काउंट और माइक्रोवेव्स पर 40 % तक डिस्काउंट मिलेगा. रेफ्रिजिरेटर्स को देखते हैं तो यह 6,490 रुपये की शुरुआती कीमत पर अवेलेबल रहेंगे. ऐमेजॉन पर 32-इंच स्मार्ट टीवी पर 25 % तक डिस्काउंट और एंड्रॉयड टीवी और प्रीमियम टीवी पर 30 % तक डिस्काउंट रहेगा.

इसी तरह अनेक प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट का फायदा कस्टमर्स ले पाएंगे.