Ambati Rayudu Made Fun Of Rcb In Live Show

Ambati Rayudu: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स और चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) के बीच करो या मरो का मुकाबला खेला गया, जिसमें बेंगलुरु को 27 रन जीत मिली। यह आरसीबी की इस सीजन लगातार छठी जीत थी और वे प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी। अपनी टीम का ऐसा शानदार प्रदर्शन देख बेंगलुरु फैंस ने शनिवार को सड़कों पर उतर कर खूब जश्न मनाया। इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने चौंकाने वाला बयान दिया है और आरसीबी फैंस की खिल्ली उड़ाई है।

Ambati Rayudu ने उड़ाया आरसीबी का मजाक

Rcb
Rcb

दरअसल, मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स के एक कायक्रम के दौरान मयंती लैंगर ने कहा कि आरसीबी काफी अच्छी फॉर्म में चल रही है। यह सुनते ही अंबाती रायडू ने बेंगलुरु को ट्रोल करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा,

“आरसीबी ने पहले ही आईपीएल जीत लिया है, जिस तरह से उन्होंने सीएसके के खिलाफ जीत के बाद सेलिब्रेट किया, उसे देखकर ऐसा ही लगता है। बेंगलुरु की हर सड़क पर आरसीबी फैंस थे। मुझे लगता है कि सीएसके को अपनी एक ट्रॉफी आरसीबी को दे देनी चाहिए, जिसे लेकर वो मैदान के चारों तरफ परेड कर सकें।”

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को रुलाने वाली टीम को नीदरलैंड ने याद दिलाई नानी, रोमांचक मुकाबले में महज 1 रन से मिली हार

वरुण एरोन ने कसा Ambati Rayudu पर तंज

Ambati Rayudu
Ambati Rayudu

अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) को इस तरह आरसीबी को ट्रोल करता देख शो में मौजूद वरुण एरोन ने उन पर तंज कसा। वरुण ने कहा “अंबाती पूरी तरह से सीएसके फैन हैं और वो ये बात पचा ही नहीं पा रहे हैं कि आरसीबी ने सीएसके को नॉकआउट कर दिया है।”

हालांकि, इसके बाद भी रायुडू नहीं रुके और उन्होंने आगे कहा, “किसने सोचा था कि आरसीबी इस तरह का खेल दिखाएगा। मैं चाहता हूं कि आरसीबी आईपीएल जीते, क्योंकि यह काफी बड़ी खबर होगी और मैं चाहता हूं कि सनराइजर्स हैदराबाद उन्हें पहले क्वॉलिफायर में हरा दे।” यह सुन मयंती लैंगर समेत तीनों जोर – जोर से हंसने लगे।

ऐसा रहा था मैच का हाल

Rcb Vs Csk
Rcb Vs Csk

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमों के लिए जीत जरुरी थी। हालांकि, प्लेऑफ में प्रवेश पाने के लिए बेंगलुरु के सामने जीत के साथ कुछ शर्त भी थी। उन्हें रन रेट के मामले में आगे निकले के लिए या तो 18 रन के मुकाबला जीतना था, या फिर 18.1 ओवर में टारगेट चेज करना था। वहीं, मैच की बात करें, तो आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 218/5 रन बनाए, जिसके जवाब में सीएसके 20 ओवर में 191/7 रन ही बना सकी।

यह भी पढ़ें: ‘मां के लिए कुछ भी’ 33 महीनों के बाद यश दयाल ने लगाया जख्मों पर मरहम, पिता का दिल भी ख़ुशी से हुआ गदगद