Ambati Rayudu Targets Virat Kohli After Being Out Of Ipl
Ambati Rayudu targets Virat Kohli after being out of IPL

Ambati Rayudu: इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) सबसे अधिक पसंद की जाने वाली टीमों में से एक है। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि इस फ्रेंचाइजी को विदेशों से भी जमकर प्यार मिलता है। मगर इसके बावजूद आरसीबी 17 वर्षों में एक भी बार ख़िताब नहीं जीत सकी। आईपीएल 2024 में भी वे प्लेऑफ तक पहुंचने में सफल रहे, लेकिन एलिमिनेटर मुकाबले में उन्हें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेट अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने आरसीबी के खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है।

Ambati Rayudu ने साधा निशाना

Ambati Rayudu
Ambati Rayudu

शुक्रवार को अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि अगर आरसीबी के खिलाड़ी अपने निजी माइलस्टोन से आगे बढ़कर टीम के लिए कुछ करते, तो वे अब तक कई ट्रॉफी जीत चुके है। माना जा रहा है कि यहां रायुडू, विराट कोहली पर निशाना साध रहे है, क्योंकि कोहली पिछले कुछ वर्षों से बेंगलुरु के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन दिखाते आए है। आईपीएल 2024 में भी उनके बल्ले से जमकर रन निकले है। ऐसे में रायुडू ने उन पर तंज तसा है।

यह भी पढ़ें : RCB छोड़ रहे हैं विराट कोहली? अब इस फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे IPL 2025, दिग्गज ने खुलासा कर करोड़ों फैंस को दिया झटका

क्या बोले Ambati Rayudu?

Royal Challengers Bengaluru
Royal Challengers Bengaluru

38 साल के अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने लिखा, “मुझे सालों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का जुनून के साथ सपोर्ट कर रहे फैन्स के लिए दिल से बुरा लगता है। अगर आरसीबी फ्रेंचाइजी का टीम मैनेजमेंट और लीडर्स अपने पर्सनल माइलस्टोन से पहले टीम के भले को रखते, तो आरसीबी अभी तक कई ट्रॉफी जीत चुकी होती।”

“याद करिए कितने शानदार खिलाड़ियों को इस फ्रेंचाइजी ने रिलीज़ कर दिया। अपने मैनेजमेंट पर दबाव डालिए कि वो ऐसे खिलाड़ियों को टीम में लेकर आएं, जो टीम की भलाई को पहले रखें, अगले साल मेगा ऑक्शन से एक शानदार चैप्टर शुरू किया जा सकता है।”

शानदार रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन

Virat Kohli
Virat Kohli

विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन दिखाया है। उन्होंने 15 मैचों में 61.75 की बेहतरीन औसत और 154.70 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक कर 5 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं, इस सीजन उनके बल्ले से 62 चौके और 38 छक्के निकले।

यह भी पढ़ें:  अगर आप भी इंस्टाग्राम पर वायरल करना चाहते हैं अपनी रील, तो आजमाएं ये तरीका, एक रात में बन जाओगे स्टार

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...