विदेशी लीग से रायुडू को वापस लेना पड़ा नाम
दरअसल अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने मेजर लीग क्रिकेट 2023 से अपना नाम वापस लिया है. वो इस लीग के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड थे लेकिन पहला सीजन खेलने का उनका सपना धरा का धरा रह गया. हाल ही में आ रही एक रिपोर्ट की माने तो उन्होंने किसी निजी कारणों के चलते इस लीग से बैकआउट करने का मन बनाया है. वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से रिटायर हो चुके खिलाड़ियों के विदेशी लीग में खेलने या न खेलने को लेकर किसी तरह का नियम नहीं बनाया है.
टेक्सस सुपर किंग्स ने अंबाती रायुडू को लेकर दी बड़ी जानकारी
लेकिन अब बीसीसीआई नए नियम बनाने की तैयारी कर रही है. इसके बाद ही तय हो पाएगा कि पूर्व भारतीय खिलाड़ी विदेश लीग में खेलेंगे या नहीं. आपको बता दें कि अंबाती रायुडू ने मेजर लीग क्रिकेट में टेक्सास सुपर किंग्स (Texas Super Kings) से करार किया था. जो चेन्नई सुपर किंग्स की ही टीम है.
स्पोर्टस्टार के मुताबिक टेक्सास सुपर किंग्स ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, ”अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) एमएलसी के पहले सीजन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. वे निजी कारणों से टेक्सस सुपर किंग्स के लिए नहीं खेल पाएंगे.” इस मेजर लीग क्रिकेट का आगाज 13 जुलाई से होगा, जो 30 जुलाई तक यूएसए में खेला जाएगा. इस लीग में चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस जैसी फ्रेंचाइजियों ने भी अपनी टीमे खरीदी हैं.
ऐसी है सुपर किंग्स की टीम
टेक्सास सुपर किंग्स की टीम: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), मिलिंद कुमार, सामी असलम, कोडी चेट्टी, सैतेजा मुक्कमल्ला, अंबाती रायुडू, डेविड मिलर, डेवोन कॉनवे, केल्विन सैवेज, जिया शहजाद, ड्वेन ब्रावो, डैनियल सैम्स, मिशेल सेंटनर, लाहिरू मिलंथा, रस्टी थेरॉन, कैमरून स्टीवेन्सन और गेराल्ड कोएत्ज़ी.