Ambati Rayudu : आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स की टीम से हारने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम खिताब की दौड़ से बाहर हो गई। जिसके बाद से आरसीबी के फैंस के बीच निराशा देखने को मिल रही है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू ,जो पिछले साल तक चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा रहे थे। उन्होंने आरसीबी के हार के बाद इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई है। जिसके बाद से फैंस का यह कहना है की आरसीबी के बाहर होने के बाद अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) खुश है और इसी कारण यह स्टोरी शेयर की है।
वायरल हुई Ambati Rayudu की स्टोरी

चेन्नई सुपर किंग्स और भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) आईपीएल 2024 में कॉमेंट्री करते हुए नजर आ रहे है। पिछले सीजन में यह एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई टीम का हिस्सा रहे थे,जिसने पिछले संस्करण में खिताब पर कब्जा जमाया था। कल रात राजस्थान रॉयल्स से एलिमिनेटर मैच में हार के बाद आईपीएल 2024 (IPL 2024) से आरसीबी की टीम बाहर हो गई।
जिसके बाद अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा की-” कभी-कभी सौम्य स्मारक की आवश्यकता होती है।” उनके द्वारा शेयर की गई स्टोरी में चेन्नई के कई खिलाड़ी नजर आ रहे है, इनमें सीएसके के कई खिलाड़ी 5 का इशारा करते हुए नजर आ रहे है जिसका मतलब टीम ने 5 बार खिताब जीता है। बाद में उसी स्टोरी का वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया,जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो
https://www.instagram.com/reel/C7TeFJkxZeA/?utm_source=ig_embed&ig_rid=3126cae5-b18f-4552-a7b8-9914438bc601
यह भी पढ़ें : IPL 2025 में RCB सिर्फ इन 3 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन, जैसे-तैसे बार-बार बचा रहे थे फ्रेंचाइजी की लाज
चेन्नई के बाहर होने पर हुए थे दुखी

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के पूर्व स्टार बल्लेबाज अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) 18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैच में स्टार स्पोर्ट्स पर कॉमेंट्री करते हुए नजर आ रहे थे। इस दौरान सीएसके की हार के बाद कॉमेंट्री बॉक्स में बैठे हुए वह बहुत दुखी नजर आ रहे है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
फिर से टूटा आरसीबी के खिताब जीतने का सपना

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) की टीम का आईपीएल में खिताब जीतने का सपना एक बार फिर से टूट गया है। आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में मिली हार के बाद आरसीबी की टीम बाहर हो गई है। जिसके बाद अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने यह बयान भी दिया था की “सिर्फ जुनून और जश्न से आप ट्रॉफी नहीं जीत सकते।”।
यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत के करीबी दोस्त ने BCCI का ठुकराया ऑफर, टीम इंडिया का हेड कोच बनने से किया इनकार, सामने आई बड़ी वजह