मई में जब दूसरी लहर, देश पर कहर बरपा रहा था तब उसकी मां भी ज़िन्दगी और मौत की जंग लड़ रही थी. अमित कुमार की मां को कोविड-19 लील गया. अमित ने हार नहीं मानी, वो नहीं टूटा और 15 अगस्त को उसने देश का नाम रौशन किया. एक ख़बर के अनुसार, अमित ने कैडेट यूथ वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप (Cadet Youth World Archery Championship) में गोल्ड मेडल जीता है,
11वीं के छात्र अमित ने बताया कि मां के जाने के बाद वो टूट चुके थे. पिता और कोच ने उन्हें समझाया कि जो हो गया है उसे बदला नहीं जा सकता और उसे अपने भविष्य पर ध्यान देने के लिए कहा. “मेरे कोच और पिता ने मेरा उत्साह बढ़ाया और मैंने पूरा ध्यान वर्ल्ड चैंपियनशिप में लगाया.” अमित ने बताया.
माँ के निधन के बाद खुद को मजबूत कर बेटे ने जीता देश के लिए गोल्ड
हम जिस खिला हम जिस खिलाड़ी के बारे में बात कर रहे हैं उस खिलाड़ी का नाम अमित है। अमित आर्चरी के बहुत अच्छे खिलाड़ी है। बीते रविवार को ही भारत की 3 सदस्यों वाली टीम फ्रांस को 5 -3 से हराने में कामयाब रही और इसी के साथ हम इतने आचार्य में स्वर्ण पदक प्राप्त कर लिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2 महीने पहले ही अमित की मां का कोरोना के चलते निधन हो चुका था।
हम सभी जानते हैं कि मई के महीने में कोरोनावायरस की लहर बहुत ज्यादा पिक पर थी। दूसरी लहर ने पहेली लहर से भी ज्यादा कहर बरपाया और बहुत लोगों की जान ले ली। दुर्भाग्यवश अमित की मां भी उनमें से एक थी। अमित को अपनी मां के गुजरने से बहुत बड़ा सदमा लगा था। सदमा लगने के कारण अमित खेलना भी नहीं चाहते थे परंतु उनके पिता और कोच ने उन्हें बहुत समझाया और फिर अमित खेलने के लिए तैयार हुए।
पिता घर चलाने के लिए चलाते हैं ट्रक
अमित ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रीय खेलों में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने कहा कि
“मध्यप्रदेश अकैडमी में उन्होंने प्रैक्टिस 2016 से शुरू की थी। अमित को मध्य प्रदेश एकेडमी के बारे में उनके अंकल के घर जाने के बाद पता चला।”
आपकों बता दें कि अमित के अंकल मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में रहने वाले हैं। अमित के पिता ट्रक चलाते है।
कोच को है और गोल्ड जीतने का भरोसा
मां के गुजरने के बाद कोच और पिता के समझाने के बाद हम इतने प्रैक्टिस करना शुरू कर दी और लगातार प्रैक्टिस करने के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपना जलवा दिखा भी दिया। अमित के कोच ने कहा कि
“अमित एक बहुत ही उत्तम खिलाड़ी है। अमित अगर सीनियर केटेगरी में खेलेंगे तो बहुत आगे बढ़ेंगे और देश का नाम बहुत रोशन कर पाएंगे। अमित के कोच को यकीन है कि भविष्य में अमित ओलंपिक गेम्स में भी भारत को मेडल जितवाकर दिखाएंगे।”