Amitabh Bachchan Congratulates Team India After Team India Wins T20 World Cup 2024

Team India: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) जीतकर दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया है। इस दौरान बॉलीवुड के महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चन ने टीम इंडिया को जीत के बधाई दी। इस दौरान उनके बधाई संदेश के बाद फैंस के बीच यह बात की जा रही है की टीम इंडिया (Team India) को टी20 विश्व कप विजेता बनने में अमिताभ बच्चन भी बड़ा योगदान है। 

Team India के जीत में अमिताभ बच्चन का खास कनेक्शन

Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan

जैसा की आप जाने है रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम (Team India) ने 17 साल बाद टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की ट्रॉफी अपने नाम करते हुए इतिहास कायम कर दिया है। इन सबके बीच बॉलीवुड के महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के जरिए भारतीय टीम को बधाई देते हुए कहा की,,

“आंसू निकल रहे है, टीम इंडिया के आंसुओ के साथ – साथ,विश्व विजेता भारत, भारत माता की जय,जय हिंद,जय हिंद,जय हिंद” 

खबरों के अनुसार उन्होंने यह भी कहा है की टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का फाइनल मुकाबला उन्होंने यह मैच टीवी पर नहीं देखा है, उन्होंने यह भी बताया है की जब भी वह देखते है टीम इंडिया हार जाती है। फैंस के उनके इस बयान की चर्चा तेजी से हो रही है।

यह भी पढें : टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतते ही BCCI ने बदला फैसला, गौतम गंभीर नहीं अब ये दिग्गज बनेगा टीम इंडिया का नया हेड कोच

लंबे अंतराल के बाद जीता विश्व कप

Team India
Team India

वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) को जीतकर भारतीय टीम ने लंबे अंतराल से विश्व कप न जीत पाने के इंतजार को समाप्त किया है। अंतिम बार भारतीय टीम (Team India) ने साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में एकदिवसीय फॉर्मेट में क्रिकेट विश्व कप अपने नाम किया था। वहीं उसके बाद टीम 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में सफल रही थी। उसके बाद अब जाकर भारतीय टीम ने कोई आईसीसी खिताब अपने नाम किया है। 11 साल में टीम इंडिया को 5 बार फाइनल में और 4 बार सेमीफाइनल में हारकर खिताब गंवाना पड़ा था।

इस दौरान भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2014, चैंपियंस ट्रॉफी 2017, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2021,विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 और विश्व कप 2023 के फाइनल में करारी हार झेलनी पड़ी। वहीं विश्व कप 2015, टी20 विश्व कप 2016, विश्व कप 2019 एवम टी20 विश्व कप 2022 में सेमीफाइनल हार के बाहर हो गई थी। एक बार टी20 विश्व कप 2021 में भारतीय टीम सेमीफाइनल से पहले ही बाहर हो गई थी।

यह भी पढ़ें : 

"