IPL 2025 : इस वक्त आईपीएल 2025 अपने रोमांचक मोड़ पर नजर आ रहा है, जहां कई खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन देखकर एक तरफ उनके फैंस गदगद नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर करोड़ों रुपए में खरीदे गए खिलाड़ियों ने अपने खराब फार्म से फ्रेंचाइजी के सिर में दर्द कर दिया है. जिस तरह के प्रदर्शन के लिए इन्हें टीम में लाया गया था, अभी तक वैसा कमाल, वो नहीं दिखा पाए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि इस सीजन केवल धोनी ही नहीं बल्कि उनके साथ भारत के तीन बड़े खिलाड़ी आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते है.
IPL 2025: रविचंद्रन अश्विन

चेन्नई सुपर किंग में लंबे समय बाद वापसी करने वाले रविचंद्रन अश्विन अभी तक अपनी टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, जिन्होंने खेले गए 6 मैच में केवल पांच विकेट हासिल किए हैं जिस तरह की गेंदबाजी के लिए इस खिलाड़ी को जाना जाता है, वह उस लय में शुरू से ही नहीं दिख रहे हैं, जिन्होंने इस सीजन 9.90 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की है जिसके बाद माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बाद अश्विन को सन्यास का ऐलान करना पड़ सकता है.
रोहित शर्मा

भारत को टी-20 वर्ल्ड कप और फिर चैंपियंस ट्रॉफी जीताने के बाद उम्मीद थी कि इतनी ही शानदार तरीके से आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए रोहित कमाल करेंगे लेकिन इस सीजन रोहित अपने बल्ले से बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. उनके शॉर्ट्स में वह पुराना टच नजर आ रहा है.
अगर बहुत जल्द वह फॉर्म में वापस नहीं आए तो यह स्पष्ट है कि उन्हें खुद अपने करियर को लेकर एक बहुत बड़ा फैसला लेना होगा और एक शानदार करियर को सम्मान के साथ वह खत्म करना चाहेंगे ताकि आगे आने वाले युवाओं को टीम में मौका मिल सके. रोहित के पूरे आईपीएल करियर में यह सीजन ऐसा है जब उन्होंने क्रिज पर सबसे कम समय बिताया है. इस खिलाड़ी ने अभी तक 6 मैच में केवल 82 रन बनाए हैं.
मोहम्मद शमी
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में मोहम्मद शमी का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है जो कई मैंचो में काफी महंगे साबित हुए हैं और कुछ मैचो में तो उन्होंने काफी रन भी लुटाया है. टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर कहे जाने वाले मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 10 करोड़ की मोटी रकम के साथ अपनी टीम में शामिल किया.
6 मुकाबले में वह केवल पांच विकेट ले पाए हैं और एक मैच में तो उन्होंने चार ओवर में 75 रन तक लुटा दिए. ऐसा गेंदबाज जो टीम इंडिया का सीनियर खिलाड़ी हो और इतनी बड़ी रकम में खरीदा गया हो इस तरह का प्रदर्शन काफी ज्यादा चिंता का विषय माना जा रहा है, जो इस सीजन के बाद अपने खराब परफॉर्मेंस को देखते हुए कोई बड़ा फैसला ले सकते है.
Read Also: काव्या मारन का दिल तोड़ने का इन 3 खिलाड़ियों ने लिया ठेका, SRH की हार का बन रहे हैं कारण