MS Dhoni : आईपीएल 2024 के 29वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) की टीम आमने-सामने थी, इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस को 20 रन से पराजित कर दिया। इस दौरान एमएस धोनी ने भी शानदार पारी खेली और मुंबई के कप्तान के खिलाफ 3 गेंदों में लगातार 3 छक्के मारें, जिसे देखने के बाद महिंद्रा और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी अपने-आप को एमएस धोनी (MS Dhoni) की तारीफ करने से रोक नहीं पाएं और उनकी प्रशंसा करते हुए बड़ी बात कह दी।
MS Dhoni ने खेली जबरदस्त पारी

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में अपने शानदार पारी से सब का दिल जीत लिया। 20 वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे एमएस धोनी ने 4 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्कों की मदद से 20 रनों की नाबाद पारी खेली। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी पर 3 लगातार छक्के लगाकर फैंस का खूब मनोरंजन किया। चेन्नई के पूर्व कप्तान की पारी ने टीम को जीत दिलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान एमएस धोनी (MS Dhoni) की शानदार बल्लेबाजी को देखने के बाद आनंद महिंद्रा ने भी उनकी जमकर तारीफ की है।
आनंद महिंद्रा ने धोनी को लेकर कही बड़ी बात

महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैच में एमएस धोनी (MS Dhoni) की पारी देखने के बाद खुद को चेन्नई सुपर किंग्स एवं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान की जमकर तारीफ की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एमएस धोनी को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने लिखा की,,
“मुझे कोई ऐसा खिलाड़ी दिखाओ,जो इस आदमी से अधिक फलता-फूलता हो। अवास्तविक उम्मीद एवं दबाव इनके लिए आग में घी डालने जैसा है। मैं आभारी हूँ की मेरा नाम माही-न्द्रा है। “
Show me one sportsperson who thrives more than this man—on unrealistic expectations & pressure…
It only seems to add fuel to his fire
Today, I’m simply grateful that my name is Mahi-ndra….
— anand mahindra (@anandmahindra) April 14, 2024
यह भी पढ़ें ; जब रेखा और फारुख शेख के बीच शूट हुआ था इंटीमेट सीन, लोगों ने देखकर कर दी थी ऐसी हरकत, जानकर उड़ जाएंगे होश
इस तरह CSK ने मुंबई को दी करारी शिकस्त

मुकाबले की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ 69 रन और शिवम दुबे के नाबाद 66 रन तथा एमएस धोनी के अंतिम ओवर में 4 गेंदों में 20 रनों की आतिशी पारी की सहायता से 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन बना लिए। इस दौरान लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के 106 रनों की नाबाद शतकीय पारी के बाद भी 20 ओवर में केवल 186 रन ही बना सकी और यह मैच 20 रनों से हार गई।