Andre russell:आईपीएल के 16वे सीजन में 28वा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स बनाम हैदराबाद के बीच में खेला गया। इस मुकाबले के पहले दिल्ली की टीम पांच मुकाबले में लगातार हार झेल चुकी थी और इसी वजह से यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि कोलकाता की टीम इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करेगी लेकिन कोलकाता के बल्लेबाजों ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया और सिर्फ आंद्रे रसेल ने हीं 38 रन बनाकर एकतरफा संघर्ष किया जिसके कारण 20 ओवर में कोलकाता की टीम सिर्फ 127 रनों पर सिमट गई। इस पारी में आंद्रे रसेल बहुत शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और इसी दौरान उन्होंने 18वे ओवर में एक ऐसा शॉट खेला जो दिल्ली के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया को लग गई और वह दर्द से कराहते नजर आए।
आंद्रे रसेल ने दिखाया एकतरफा संघर्ष

कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली के बीच में खेला गया मुकाबला बिल्कुल एकतरफा साबित हुआ। दरअसल इस मुकाबले में दिल्ली के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने कोलकाता के बल्लेबाजों को बिल्कुल भी खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया और कप्तान नीतीश राणा ने भी रसेल के बल्लेबाजी क्रम में काफी बदलाव किया जिसकी वजह से रसेल(Andre russell) अकेले ही संघर्ष करते नजर आए और इसी वजह से वह काफी नाराज भी नजर आ रहे थे जिसका नजारा पारी के 18वे ओवर में देखने को मिला जब उन्होंने एक ताकतवर शॉट लगाकर एनरिक नॉर्खिया को चोटिल कर दिया।
रसेल के शॉट से एनरिक नॉर्खिया को लगी चोट

आंद्रे रसेल जब आखिरी ओवरों में शानदार बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तब मैदान में कोई भी फील्डर सुरक्षित नहीं होता और भले ही इस मुकाबले में कोलकाता को 4 विकेट से मात मिल गई हो लेकिन रसेल ने शानदार तरीके से रन बनाते हुए अपनी पारी में 4 छक्के लगाए थे और 18वे ओवर में जब एनरिक नॉर्खिया गेंदबाजी करने आए थे तब उनकी पहली ही गेंद को रसेल (Andre russell) ने इतने जोर से मारा था कि वह गेंद सीधे जाकर एनरिक नॉर्खिया के पैरों में लगी। यह गेंद जैसे ही एनरिक नॉर्खिया के पैरों में लगी तब वह मैदान पर गिर गए और तुरंत ही उन्हें देखने के लिए मैदान से फिजियो भागते हुए नजर आए और उनके चेहरे को देखकर साफ पता चल रहा था कि उन्हें कितना दर्द हो रहा है।
देखें वीडियो
आंद्रे रसेल के खतरनाक शॉट पर चोटिल हुए मिशेन मार्श pic.twitter.com/QVHs6tGnEs
— Cricket Khelo (@cricketkhelo11) April 20, 2023
ये भी पढ़िये: “लॉकडाउन के कारण मैं आज इधर हूं” पंजाब के खिलाफ मैन ऑफ द मैच बनने के बाद मोहम्मद सिराज ने दिया बड़ा बयान