इस बार आईपीएल 2022 से पहले मेगा ऑक्शन होना है. ऑक्शन से पहले सभी 8 पुरानी फ्रेंचाइजियों ने अपनी- अपनी टीम से मुख्य खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है. वहीं, पहली बार खेल रही दो फ्रेंचाइजी के पास 25 दिसंबर तक अपने टीम में 3-3 खिलाड़ियों को शामिल करने का समय है. लेकिन इस बीच आईपीएल में कोलकाता की ओर से खेलने वाले स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने बिग बैश में मेलबर्न स्टार्स के साथ करार किया है.
बिग बैश में मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलेंगे रसेल
आपको बता दें कि इस बार रिटेंशन के दौरान कोलकाता नाईट राइडर्स ने अपने टीम के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को रिटेन किया था. अब यह धाकड़ ऑलराउंडर एक बार फिर बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेलते नजर आएंगे. इसपर मेलबर्न स्टार्स टीम के कोच डेविड हसी ने कहा कि रसेल को साइन करना स्टार्स के लिए बहुत बड़ी बात है. उन्होंने यह भी कहा कि स्टार्स का परिवार उनके लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को एक्शन में देखना चाहेगा, और रसेल निश्चित रूप से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है.
सिडनी थंडर के लिए खेल चुके हैं रसेल
आपको बता दें कि आंद्रे रसेल इससे पहले बिग बैश में सिडनी थंडर के लिए खेल चुके हैं. रसेल ने साल 2014 से 2017 तक सिडनी थंडर के लिए कुल 19 मैच खेले थे. रसेल ने आखिरी बार साल 2017 जनवरी में सिडनी थंडर के लिए खेला था. अभी तक बिग बैश लीग में रसेल ने 17 पारियों में 166 की स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाने के साथ ही कुल 23 विकेट भी चटका चुके हैं.
टी 20 में शानदार रहा है रसेल का रिकार्ड
आंद्रे रसेल का अब तक का टी 20 प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. रसेल ने अब तक कुल 387 टी 20 के मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए कुल 6430 रन बना चुके हैं. इस दौरान रसेल का स्ट्राइक रेट 170 का रहा है. इसके साथ ही उन्होंने टी 20 में अब तक कुल 2 शतक और 25 अर्धशतक लगा चुके हैं. वहीं, गेंदबाजी करते हुए रसेल ने कुल 343 विकेट भी अपने नाम किया है. जिसमें 8 बार 4 और 1 बार 5 विकेट हासिल किया है. गेंदबाजी में उनका बेस्ट प्रदर्शन 15 रन देकर 5 विकेट है.