वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑल राउंडर आंद्रे रसेल ने ऑस्ट्रेलियाई ट्वेंटी 20 क्रिकेट लीग बिग बैस में 4 साल बाद वापसी की है. इस दौरान रसेल ने बिग बैस लीग में मेलबर्न स्टार्स की ओर से 10 दिसंबर को अपना पहला मैच खेला. मैच के दौरान आंद्रे रसेल को कोरोना संक्रमण को देखते हुए कड़े नियमों गुजरना होगा. वह मैच तो खेल सकते हैं. लेकिन टीम के जीतने या फिर खुद के विकेट लेने के दौरान वह साथी खिलाड़ियों के साथ जश्न नहीं मना पाएंगे.
कोरोना संक्रमण को लेकर कठोर नियम

आपको बता दें कि बिग बैश लीग में हिस्सा लेने के लिए आंद्रे रसेल इसी हफ्ते ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं. जहां रसेल ने सिर्फ 3 दिन ही क्वारंटाइन में समय बिताया है. जिसे देखते हुए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने उनके लिए सख्त कोविड-19 के नियम बनाए हैं. जिसका रसेल को अगले 7 दिनों तक इसका सख्ती से पालन करना होगा. इस दौरान आंद्रे रसेल को मैच के दौरान किसी भी खिलाडी़ को छूने की अनुमति नहीं होगी.
आंद्रे रसेल ने डेब्यू मैच में खेली ताबड़तोड़ पारी

चार साल बाद बिग बैश लीग में वापसी कर रहे आंद्रे रसेल का मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलते हुए पहले मैच में ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. रसेल ने महज 9 गेंदों में 190 की स्ट्राइक रेट 17 रन ठोक दिए. हालांकि गेंदबाजी में वह कमाल नहीं कर सके. टीम की ओर से वह सबसे मंहगे गेंदबाज साबित हुए. हालांकि उनकी टीम मलबर्न स्टार्स रोमांचक मुकाबले में सिडनी थंडर को हराने में कामयाब रही. बता दें कि मलबर्न स्टार्स की इस लीग में यह पहली जीत थी.