Andre-Russells-Stormy-Innings-Scored-Runs-At-A-Strike-Rate-Of-244-Rained-Sixes-And-Fours

Andre Russell: वेस्टइंडीज का ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म हो गया है. वेस्टइंडीज ने टी20 सीरीज के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज 2-1 से जीत ली है. टी20 सीरीज के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज आंद्रे रसेल (Andre Russell) का तूफान आया और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को उड़ा ले गई. इस मैच में रसेल अपने पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आए और खूब चौके-छक्के लगाए. उनकी इस बल्लेबाजी के बाद टीम मैनेजमेंट काफी खुश हैं.

Andre Russell ने दिखाया अपना मसल पावर

Andre Russell

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में तूफानी पारी खेली. रसेल तब बल्लेबाजी करने आए जब उनकी टीम मुश्किल में थी. लेकिन उन्होंने स्थिति को बहुत अच्छे से संभाला. उन्होंने 71 रनों की अहम पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 7 छक्के लगाए. उन्होंने 244.83 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. काफी समय बाद उनके बल्ले से रन निकले हैं. उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया है.

कैसा रहा मैच का हाल

West Indies Cricket Team

मैच में वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। वेस्टइंडीज़ के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही और 17 रनों पर पाने तीन विकेट गवां दिए. वेस्टइंडीज ने लगातार अंतराल में अपने विकेट खोते रहे. लेकिन आंद्रे रसेल (Andre Russell) और शेरफेन रदरफोर्ड की एक साझेदारी ने पारी को बहुत अच्छे तरिके से संभाला। आखिरी में दोनों ने टीम के स्कोर को 220 रनों तक पंहुचा दिया। पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिआई टीम के लिए शुरुआत मिली जुली रही. लेकिन 10 ओवर के बाद पारी बिखड़ गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वार्नर ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए। वहीं वेस्टइंडीज के लिए शेरफेन रदरफोर्ड और रोस्टन चेज़ ने दो-दो विकेट लिए

यह भी पढ़ें: धोनी समेत इन 3 खिलाड़ियों ने IPL 2024 में मचाया कोहराम, तो घर जाकर वर्ल्ड कप खेलने की विनती करेंगे अगरकर

नीता अंबानी IPL की आड़ में इन 2 खिलाड़ियों के साथ कर चुकी ये गंदे काम, एक है विराट का खास दोस्त

"