यदि लाइव मैच (Live Match) के दौरान सोचिए कोई जानवर मैदान में घुस जाए तो कैसा होगा, क्रिकेट का खेल जितना रोमांचक होता है, उतना ही अनपेक्षित घटनाओं से भरा भी रहता है। कभी कोई दर्शक मैदान में कूद पड़ता है, तो कभी बारिश खेल बिगाड़ देती है। लेकिन पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले में जो हुआ, उसने सभी को हंसी से लोटपोट कर दिया!
IND vs NZ मैच के दौरान मैदान में घुसी काली बिल्ली
हुआ यूं कि जब मैच रोमांचक मोड़ पर था, तभी एक नन्हीं मेहमान – एक बिल्ली – मैदान पर आ धमकी और सभी की निगाहें मैच से हटकर उस पर टिक गईं। यह दिलचस्प वाकया तब हुआ जब न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी कर रही थी। अचानक स्टेडियम में एक बिल्ली घुस आई और पिच की ओर बढ़ने लगी। पहले तो किसी ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब यह छोटे कदमों से ‘कैट वॉक’ करते हुए पिच के करीब पहुंच गई, तो दर्शकों में हलचल मच गई। खिलाड़ी और अंपायर भी हैरान रह गए कि आखिर यह फुर्तीली बिल्ली मैदान में कहां से आई!
बिल्ली को देखकर स्टेडियम में मौजूद दर्शकों की छुटी हंसी
यह भी पढ़ें-हर्षित – वरुण समेत 4 खिलाड़ियों का पत्ता साफ, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फाइनल हुई भारत की अंतिम प्लेइंग XI
बिल्ली को देखकर स्टेडियम में मौजूद दर्शकों की हंसी गूंजने लगी। क्रिकेट के गंभीर माहौल में एक मजेदार ट्विस्ट आ गया। बिल्ली ने जैसे ही मैदान में इधर-उधर दौड़ लगानी शुरू की, वैसे ही सुरक्षाकर्मी हरकत में आ गए। उन्होंने इसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन यह नन्हीं धावक इतनी तेज निकली कि सबको छकाती रही। पिच से लेकर बाउंड्री तक उसकी तेज़ तर्रार भागदौड़ जारी रही। ऐसा लगा मानो यह भी मैच का हिस्सा बनने आई हो!
इस अनोखी घटना से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों टीमों के खिलाड़ी भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए। डगआउट में बैठे खिलाड़ी इस मनोरंजक दृश्य का लुत्फ उठाने लगे, तो वहीं कमेंटेटर भी मजेदार टिप्पणियां करने लगे। सोशल मीडिया पर भी इस बिल्ली का जलवा छा गया। देखते ही देखते ट्विटर और इंस्टाग्राम पर ‘कैट क्रिकेट’ ट्रेंड करने लगा। फैंस ने इस पर मीम्स की झड़ी लगा दी। कुछ यूज़र्स ने तो इसे पाकिस्तान की ‘सुपर-सब’ खिलाड़ी तक बता दिया, तो कुछ ने कहा कि बिल्ली गेंदबाजों का ध्यान भटकाने आई थी!
सुरक्षाकर्मियों ने बिल्ली को पकड़कर मैदान से किया बाहर
यह भी पढ़ें-फ़िल्म इंडस्ट्री में छाई शोक की लहर, महज़ 30 साल की उम्र में हार्ट अटैक से हुई दिग्गज एक्टर की अचानक मौत
आखिरकार, काफी मशक्कत के बाद सुरक्षाकर्मियों ने बिल्ली को पकड़कर मैदान से बाहर किया और खेल दोबारा शुरू हुआ। लेकिन इस छोटे-से वाकये ने मुकाबले में मनोरंजन का अलग ही रंग घोल दिया। क्रिकेट में वैसे तो चौकों-छक्कों का रोमांच होता है, लेकिन जब कोई ‘गैर-आमंत्रित’ मेहमान इस तरह धमाल मचा दे, तो खेल की दिलचस्पी और भी बढ़ जाती है। अब देखना यह होगा कि अगली बार मैदान पर कौन सा नया मेहमान अपनी एंट्री मारता है!