टीवी जगत की फेमस और अपने शानदार अभिनय से घर-घर पहचान बनाने वाली अभिनेत्री अंकिता लोखंडे आजकल अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार अंकिता जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन से शादी करने वाली हैं. बता दें कि अंकिता और विक्की काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
अंकिता और विक्की जैन की शादी के खबरों के बीच इन दोनों एक वीडियो सामने आया है, जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में अंकिता और विक्की काफी रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. वहीं, इस वीडियो को उनके फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. यह वीडियो प्री-दिवाली सेलिब्रेशन का है. वीडियो को शेयर करते हुए अंकिता ने लिखा कि “मैं और मेरा.. कैप्शन के साथ अंकिता ने हार्ट वाला इमोजी भी बनाया है. वहीं, वीडियो में अंकित और विक्की एक-दूसरे को लिपलॉक किस करते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो में अंकिता लोखंडे लाल रंग की साड़ी में बेहद ही खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. वहीं, विक्की जैन ब्लैक शर्ट और पैंट में हैंडसम लग रहे हैं. इन दोनों की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती रहती है. वहीं, आजकल इन दोनों कपल के शादी की खबरें सुर्खियों में छाई हुई है. खबरों के अनुसार अंकिता और विक्की इस साल दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह तक शादी कर सकते हैं. हालांकि आपको बता दें कि इन दोनों कपल ने अभी तक अपनी शादी को लेरक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
यदि अंकिता लोखंडे के वर्कफ्रंट की बात करे तो इस समय अंकिता लोकप्रिय धारावाहिक रहे ‘पवित्र रिश्ता’ के दूसरे सीजन में काम कर रही है. अंकिता इस सीरियल के दूसरे सीजन में काम करके काफी खुश हैं. बता दें कि ‘पवित्र रिश्ता’ के पहले सीजन में मशहूर दिवंग्त अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ अंकिता मुख्य भूमिका में नजर आई थी.
देखें वीडियो
https://www.instagram.com/tv/CVuOTvilnv_/?utm_source=ig_web_copy_link