एशिया कप 2023 के बाद भारतीय टीम (Team India) की आने वाली कुछ सिरीजें भारत में ही आयोजित होने वाली है। जिसमें से सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज है। उसके बाद लगभग 2 महीने चलने वाला एकदिवसीय वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023), तो फिर एक बार टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया की पांच मैचों की T20 सीरीज में मेजबानी करेगी। इन सब के बाद भारत को भारतीय टीम (Team India) को साउथ अफ्रीका का दौरा करना पड़ेगा।
साउथ अफ्रीका जाकर टीम इंडिया (Team India) को वहां तीन अलग-अलग फॉर्मेट में कुल मिलाकर तीन सीरीज भी खेलनी है। जिसमें सबसे पहली सीरीज T20 सीरीज होगी, जो की 10 दिसंबर से शुरू होकर 14 दिसंबर तक चलने वाले हैं। इसके बाद वनडे सीरीज होगी, जो 17 दिसंबर से शुरू होकर 21 दिसंबर के दौरान खेली जाएगी। इस सीरीज के बाद भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच दो T20 टेस्ट मैच भी होने वाले हैं। इस पूरे शेड्यूल का ऐलान हाल ही में दोनों क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी के द्वारा किया गया था।
ऋषभ पंत की होगी टीम में वापसी

आपको बताते चलें कि भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का आगाज 26 दिसंबर को होगा और तो वहीं इसका दूसरा मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी 2024 के बीच खेला जाएगा। लेकिन टीम इंडिया (Team India) के लिहाज से सबसे बड़ी और खुशखबरी यही है कि उस सीरीज तक टीम के घातक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम के साथ फिर से एक बार जुड़ जाएंगे।
पिछले साल 2022 के दिसंबर महीने में एक भयानक कर एक्सीडेंट में दुर्घटनाग्रस्त हुए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अभी अपनी सर्जरी और तमाम चोट से रिकवर होकर क्रिकेट के मैदान पर उतरने के लिए पूरी तरीके से तैयार हैं। लेकिन उनकी फिटनेस के साथ कोई भी रिस्क न लेते हुए बीसीसीआई ने अभी तक उन्हें टीम इंडिया (Team India) में नहीं चुना है। मगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टेस्ट दौरे के दौरान उन्हें जरूर ही मौका दिया जाएगा।
ऋषभ पंत की क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने भारतीय टीम (Team India) के लिए खेल 33 अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैचों में कुल 2271 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका एवरेज भी तकरीबन 44 कर रहा है। ऋषभ पंत के नाम 5 टेस्ट शतक भी हैं और उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 159 रन हैं। उन्होंने टेस्ट करियर में बतौर विकेटकीपर कुल 119 कैच लिए हैं, तो वहीं 14 स्टम्प आउट भी किए हैं। उनकी वापसी से भारतीय टीम ओर भी ज्यादा मजबूत होने वाली है और WTC के लिहाज से भी यह सीरीज टीम के लिए काफी अहम होगी।
पृथ्वी शॉ की भी हो सकती है वापसी

बताया जा रहा है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के लिहाज से भारतीय टीम (Team India) के लिए काफी ज्यादा अहम होने वाली है। ऐसे में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर विदेशी पिचों के अनुभवी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को टीम के अंतिम 15 में स्थान दे सकते हैं। हालांकि वह इस समय चोटिल हैं, लेकिन दिसंबर में होने वाली इस सीरीज तक वह पूरी तरीके से खेलने के लिए फिट हो जाएंगे।
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक टीम इंडिया (Team India) के लिए आईसीसी के तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर लिया है और उन्हें ज्यादातर टेस्ट मैच खेलने का ही मौका मिला है। अपने पांच टेस्ट मैचों में पृथ्वी शॉ ने भारतीय टीम के लिए 339 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम एक शानदार शतक भी है और टेस्ट में उनका एवरेज तकरीबन 42 का है। यहां उनका हाईएस्ट स्कोर भी 134 रनों का है और वे टेस्ट में हमेशा बढ़िया स्कोर ही करते हैं।
चेतेश्वर को पुजारा की भी हो रही है वापसी

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की भी वापसी होने की काफी हद तक संभावना है। चेतेश्वर पुजारा को WTC फाइनल 2023 के बाद से ही टीम इंडिया (Team India) से ड्रॉप कर दिया गया था। लेकिन अब वह अपनी फॉर्म में लौट रहे हैं। ऐसे में उन्हें फिर से टीम में शामिल किया जा सकता है। बता दें कि हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में उन्हें मौका नहीं दिया गया था।
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और उनसे बढ़िया टेस्ट प्लेयर इस समय भारतीय टीम (Team India) में कोई नहीं है। उनके क्रिकेट करियर की बात करें तो 103 टेस्ट मैचों में उन्होंने कुल 7195 रन बना रखे हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक भी देखने को मिले हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में एक दोहरा शतक भी बनाया है। उस दौरान उन्होंने नाबाद 206 रनों की पारी खेली थी। जिसके बाद से ही चेतेश्वर पुजारा को बहुत जबरदस्त पहचान मिल गई।
इन धाकड़ खिलाड़ियों को भी मिली टीम में जगह

बताया जा रहा है कि साउथ अफ्रीका को बीसीसीआई उतना हल्के में नहीं लेना चाहेगी। जितना शायद तमाम भारतीय फैंस समझ रहे हैं। उसके सामने मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर भारत की फुल स्ट्रैंथ टीम को जरूर साउथ अफ्रीका रवाना करना चाहेंगे। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा सहित किंग विराट कोहली जैसे बड़े नाम भी शामिल हो सकते हैं। टीम इंडिया (Team India) को यह सीरीज जितना काफी ज्यादा जरूरी भी है। क्योंकि इसके बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज खेलनी हैं और उसके लिए भारत को टेस्ट फॉर्मेट के लिए तैयार होना पड़ेगा।
रोहित और विराट के अलावा टीम इंडिया (Team India) में युवा फ्लेयरों की बात करें तो यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को टेस्ट में फिर से एक बार मौका मिल सकता है। तो वहीं गेंदबाजी क्रम भारत का सबसे स्ट्रॉंग रहने वाला है। जिसमें आर अश्विन और रविंद्र जडेजा स्पिनर की भूमिका निभाएंगे। तो वही पेसर के तौर पर मोहम्मद सिराज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की तिगड़ी विरोधी टीम के बल्लेबाजों को धूल चटाने वाली है। टीम का ऐलान भी बीसीसीआई की ओर से जल्द ही कर दिया जाएगा, अभी तक केवल संभावित टीम को लेकर चर्चा हो रही है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की संभावित टेस्ट टीम

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (कप्तान), ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा।
इसे भी पढ़ें:- टीम इंडिया में खुल कर चल रही हैं जुगाड़बाजी, अब क्रिकेट एकेडमी के मालिक का बेटा प्लेइंग XI में हुआ शामिल
एशिया कप फाइनल से बाहर हुआ ये मैच विनर ऑलराउंडर, वाशिंगटन सुंदर ने किया रिप्लेस