Cricket Academy Owner'S Son Joins Team India'S Playing Xi

भारतीय टीम (Team India) धड़ेले के साथ एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल मुकाबले में पहुंच चुकी है। इस दौरान टीम के सभी खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाया। टीम इंडिया (Team India) का फाइनल तक पहुंचने में किंग विराट कोहली, केएल राहुल और शुभमन गिल जैसे खतरनाक बल्लेबाजों का बहुत बड़ा किरदार रहा है। लेकिन इस बीच टीम के हवाले से तमाम भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बहुत बुरी खबर सामने आ रही है। खबर यही है कि भारतीय टीम (Team India) का एक खिलाड़ी चोटिल होने के कारण अब टीम से बाहर हो गया है।

इस खिलाड़ी को मिली टीम में जगह

Washington Sundar
Washington Sundar

आपको बताते चले कि कल 15 सितंबर 2023 को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में अक्षर पटेल को हल्की सी चोट लग गई। जिसके कारण अब वह श्रीलंका के खिलाफ होने वाले फाइनल मैच में टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। ऐसे में उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर बीसीसीआई ने वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को श्रीलंका बुलाया है। यह भी हो सकता है कि अक्षय पटेल की जगह वही इस मुकाबले में भारतीय टीम को रिप्रेजेंट करें।

वाशिंगटन सुंदर की बात करें तो उनके पास अक्षर पटेल जितना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव तो नहीं है। लेकिन उन्होंने डोमेस्टिक और अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर कई सारी टीमों के साथ मुकाबले जरूर खेले हैं। उन्होंने 16 वनडे मैचों में तकरीबन 16 विकेट लिए हैं। इसके अलावा मिडिल ऑर्डर पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभालते हुए उन्होंने 233 रन भी बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम एक अर्धशतक भी है। पिच की कंडीशन को देखते हुए हो सकता है अक्षर पटेल की जगह सुंदर को ही टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन में जगह दी जाएगी।

अक्षर पटेल हुए बाहर

Axar Patel
Axar Patel

गौरतलब है कि बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में धाकड़ ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) को हल्की सी चोट आई है। वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को मध्य नजर रखते हुए टीम मैनेजमेंट अपने खिलाड़ी को लेकर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहेगी और अक्षर पटेल को आराम दिया जा सकता है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 34 बॉल में ताबड़तोड़ 42 रनों की पारी खेल भारत को जीत के करीब पहुंचा था। इस दौरान उन्होंने तीन चौके और दो छक्के भी जड़े। वह इस समय बहुत ही कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। उनका इंजर्ड होना भारतीय टीम (Team India) और क्रिकेट फैंस के लिए बहुत ज्यादा बुरी खबर है।

 

इसे भी पढ़ें:- बांग्लादेश से मिली हार के कारण बने ये 3 खिलाड़ी, ओवर कॉन्फिडेंस में टीम इंडिया की डुबोई लुटिया

वर्ल्ड कप 2023 के लिए रिजर्व खिलाड़ियों का हुआ ऐलान! इन 4 दिग्गजों को अजीत अगरकर ने दी जगह

"