Announcement Of Permanent Captain Of Team India Till World Cup 2027
Team India

Team India: टीम इंडिया इस समय क्रिकेट के तीन अलग – अलग प्रारूपों में 2 कप्तानों के साथ खेल रही है। रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट प्रारूप में कमान संभाले हैं, जबकि सूर्यकुमार यादव को 20 प्रारूप की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मगर अगले कुछ महीनों में भारतीय टीम (Team India) की लीडरशिप में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। बीसीसीआई तीनों फॉर्मेट्स के लिए एक परमानेंट कप्तान नियुक्त करना पर विचार कर रहा है।

रोहित शर्मा की छुट्टी हुई तय

Rohit Sharma
Rohit Sharma

गौरतलब है कि भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के जारी चक्र में अपनी अंतिम द्विपक्षीय सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रहा है। डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने के लिए टीम इंडिया (Team India) को यह सीरीज हर हाल में जितनी होगी। अगर ऐसा नहीं होता है, तो इस श्रृंखला के साथ ही रोहित शर्मा का टेस्ट करियर खत्म हो सकता है। इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद कथित रूप से हिटमैन वनडे प्रारूपों को भी अलविदा कहने का फैसला ले चुके हैं।

यह भी पढ़ें: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 से बाहर हुए देवदत्त पडिक्कल, अंतिम 4 मैचों में 29 टेस्ट खेलने वाला खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

सूर्यकुमार यादव के भी मौके खत्म

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव को रोहित शर्मा के बाद टी20 प्रारूप की कमान सौंपी गई। सूर्या की अगुवाई में भारत (Team India) का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा। मगर बतौर बल्लेबाज वे बुरी तरह से फ्लॉप साबित हो रहे हैं। लगातार खराब बल्लेबाजी के चलते उनकी कप्तानी पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं और जल्द ही बीसीसीआई उनके पर बड़ा एक्शन ले सकती है।

यह खिलाड़ी बनेगा कप्तान

Team India
Team India

रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के बाद बीसीसीआई ऐसे खिलाड़ी को कप्तान नियुक्त करना चाहेगी, जो खेल के तीनों प्रारूपों में टीम (Team India) की अगुवाई कर सके। वर्तमान समय में शुभमन गिल और ऋषभ पंत कप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं। मगर जय शाह के साथ नजदीकियों के चलते गिल को मौका मिलने की संभावना अधिक जताई जा रही है। गिल इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस की भी कप्तानी कर रहे हैं। मगर उन्होंने अब तक खुद को पूरी तरह से साबित नहीं किया है।

यह भी पढ़ें: 33 साल की उम्र में इस खिलाड़ी के मन में जागी देशभक्ति, अचानक अमेरिका छोड़ भारत के लिए खेलने का लिया फैसला

"