Player of the Month: इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल हर महीने के बेस्ट इंटरनेशनल खिलाड़ी का ऐलान करती है। मगर इससे पहले कुछ खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया जाता है और बाद में इन्ही में से किसी एक प्लेयर को दिया जाता है ‘प्लेयर ऑफ़ द मंथ’ का अवार्ड। इसी क्रम में आईसीसी ने सोमवार को जुलाई महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ (Player of the Month) के नॉमिनेशन जारी कर दिया हैं, जिसमें एक भारतीय खिलाड़ी का नाम भी शामिल है।
इस भारतीय खिलाड़ी को किया गया है नॉमिनेट

इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल ने सोमवार को जुलाई महीने में शानदार प्रदर्शन दिखाने वाले तीन खिलाड़ियों को प्लेयर ऑफ द मंथ (Player of the Month) के लिए नॉमिनेट किया। इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के युवा हरफनमौला खिलाड़ी वाशिंगटन सुन्दर का नाम भी शामिल है। सुन्दर के अलावा इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज गस एटकिंसन और स्काटलैंड के तेज गेंदबाज चार्ली कैसल भी यह ख़िताब जीतने की दौड़ में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : ये 3 खिलाड़ी कर सकते हैं ऋषभ पंत के करियर का अंत, इतना आसान नहीं विकेटकीपर के लिए टीम में जगह बना पाना
ज़िम्बाब्वे के खिलाफ मचाया था गदर

24 साल के वाशिंगटन सुन्दर ने पिछले महीने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया था। इसके अलावा उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी अच्छा खेल दिखाया। ज़िम्बाब्वे के विरुद्ध उन्होंने गेंदबाजी करते हुए आठ विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे। वहीं, श्रीलंका के विरुद्ध भी एक मुकाबले में प्लेयर आफ द मैच चुने गए, जहां उन्होंने सुपर ओवर में जीत दिलाई थी।
बाकियों ने भी दिखाया दमदार खेल

प्लेयर ऑफ मैच के लिए नॉमिनेट किए गए अन्य खिलाड़ियों ने भी पिछले महीने काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया। गस एटकिंसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 टेस्ट मैचों में 22 विकेट झटके। वहीं, स्काटलैंड के तेज गेंदबाज चार्ली कैसल ने अपने वनडे डेब्यू में 7 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा का नौ वर्ष पुराना रिकार्ड तोड़ा था।
यह भी पढ़ें : VIDEO : बाप रे! ये है दुनिया की सबसे बड़ी 100 साल पुरानी चारपाई, 50 लोग एक साथ फरमा सकते हैं आराम